हरियाणा सरकार समय-समय पर प्रदेश की जनता के लिए नई-नई योजनाएं ला रही है। प्रदेश की बेटियां हों, गरीब हों या अनुसूचित जाति, सबके लिए सरकार कुछ ना कुछ कर रही है, ताकि उनका जीवन खुशहाली से बीते। हाल ही में हरियाणा सरकार की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि प्रदेश में सामाजिक समरसता स्थापित करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ सरकार प्रदेश के हर व्यक्ति को बराबर के हक दिलाने और खुशहाली से जीवन बिताने और साथ ही सब को आगे बढ़ने के समान अवसर मुहैया कराने के लिए धृत संकल्प किया है।
इसी दिशा में अनुसूचित जातियों के उत्थान में कल्याण के लिए सरकार अनेक कदम उठा रही है इस वर्ग की बेटियों और युवाओं के लिए सरकार कई नई योजनाएं ला रही है। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों की बेटी की शादी पर सरकार ₹71000 का शगुन देगी।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतरजातीय विवाह शगुन योजना के तहत दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर ढाई लाख रुपए किया गया है आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत अनुसूचित जाति के परिवार में तीन बेटियों के जन्म तक प्रति बैठे ₹21000 की राशि दी जाती है।
फ्री में मिलेगी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग
इसके साथ ही हरियाणा में अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त में कोचिंग की सुविधा भी दी जा रही है। डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए ₹12000 तक की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जा रही है।
प्रदेश में अनुसूचित जाति के किसानों के लिए 1 क्यूबिक के बायोगैस प्लांट पर ₹10000 व 2-6 क्यूबिक के बायोगैस प्लांट पर ₹13000 की सब्सिडी भी दी जा रही है। इसके साथ ही बैटरी स्प्रे पंप पर अनुसूचित जाति के किसानों को 50% की सब्सिडी दी जा रही है।
करोड़ों लाभार्थियों को मिला इसका लाभ
डॉ. बीआर अंबेडकर आवासीय नवीकरण योजना के तहत अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को घर की मरम्मत के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता 50,000 से बढ़ाकर ₹80,000 कर दी गई है। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में इसके लिए 47532 लाभार्थियों को 186 करोड़ चार लाख की राशि प्रदान की गई है।