अगर आप कोई वाहन चला रहे हैं तो आपके पास उस वाहन के सभी डाक्यूमेंट्स मौजूद होने चाहिए नहीं तो आपको हजारों का जुर्माना भरना पड़ सकता है। एक गाड़ी के कई सारे दस्तावेज होते हैं कागजात होते हैं। अगर इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट भी आप घर भूल आए हैं या आपने रिन्यू नहीं कराया है तो आपको हजारों का चालान भरना पड़ सकता है। ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और पॉल्यूशन जैसे डाक्यूमेंट्स इसमें शामिल होते हैं। क्योंकि इन्हें डाक्यूमेंट्स के जरिए यह पता चलता है कि यह वाहन आपका है और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है इसे चलाने का।
वाहन के कागजात न होने पर आपको ₹2000 से लेकर ₹5000 के बीच जुर्माना भी हो सकता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके पास ना हो फिर भी चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस आपका चालान ना काटे तो आज हम आपको ऐसा करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
दरअसल मार्केट में एक ऐसा ऐप आ चुका है जो ड्राइविंग लाइसेंस ना होने पर भी आपको चालान कटने से बचा सकता है और इसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं है बस गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड करना है और बस इतने भर से ही आपका काम हो जाएगा।
अगर आप अभी तक नहीं जानता है कि हम किस आपकी बात कर रहे हैं तो आपको बता दें कि डिजी लॉकर एप ही वह सलूशन है जो आपको चालान कटने से बचाता है और आप के डाक्यूमेंट्स को सुरक्षित रखता है जिससे चेकिंग के दौरान आप इन्हें स्मार्टफोन पर दिखा सके और चालान से बच सकें।
बता दें कि आपको डीजी लॉकर एप पर डाटा सुरक्षित रखने के बाद अपने डॉक्यूमेंट सुरक्षित रखने के बाद इसकी फिजिकल कॉपी रखने की जरूरत नहीं है। आप डाक्यूमेंट्स और ड्राइविंग लाइसेंस अपने घर पर ही रख सकते हैं। बस डिजी लॉकर में आपके पास आपके डॉक्यूमेंट सुरक्षित होने चाहिए और इतने भर से ही आपका काम हो जाता है।
दिल्ली-एनसीआर में यह तरीका बहुत फेमस हो रहा है लेकिन बहुत से लोग अब भी इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। ऐसे में हम आपको आज इसके बारे में बता रहे हैं जिससे आप आने वाले समय में चालान से खुद को बचा सके।