केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि स्वच्छता को सर्वजन का मिशन बनाने में देश के गीतकार, साहित्यकार और कलाकारों का बहुत बड़ा योगदान है। इससे समाज में लगातार जागरूकता आ रही है। वे स्वच्छता अभियान पर कवि आजाद मंडोरी द्वारा रचित गीत की लॉन्चिग के अवसर पर बोल रहे थे। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, सूफी गायक व सांसद पद्मश्री हंसराज हंस भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा द्वारा किया गया था। इस मौके पर रामदास अठावले, तरुण चुघ, सूफी गायक व सांसद पद्मश्री हंसराज हंस ने कवि आजाद मंडोरी द्वारा रचित गीत की विधिवत लॉन्चिंग कर आम लोगों को समर्पित किया।
केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि हरियाणा हर क्षेत्र में आगे बढ़कर कार्य कर रहा है। स्वच्छता की बात करें तो हरियाणा देश का रोल मॉडल राज्य है। ऐसे में हर किसी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम इसका अनुसरण करें।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि अपने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए शहरवासियों की भागीदारी होना बहुत आवश्यक है। शहर का प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए न तो खुद इधर-उधर कचरा फैलाएं और न ही दूसरों को फैलाने दें। अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर कचरा फैलाता है, तो उसे ऐसा करने से रोकें।
सांसद हंसराज हंस ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह ही हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी प्रदेश को स्वच्छ व जन आंदोलन बनाने में दिन-रात प्रयत्नशील हैं। हमें भी इस नेक कार्य में उनका सहयोग करना चाहिए।
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र ने कहा कि स्वच्छता की जिम्मेदारी सिर्फ सरकारी तंत्र की नहीं है बल्कि हम सब की है। हम संकल्प लें कि मिल-जुलकर स्वच्छता के लिए काम करेंगे, तभी हमारा देश स्वच्छ होगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सप्ताह में कम से कम एक दिन सफाई के लिए वक्त निकालें।