गर्मियां दस्तक दे चुकी हैं और अपने साथ साथ कई समस्याएं भी लेकर आई हैं। हर बार की तरह इस बार भी कई जगहों पर पानी का संकट पैदा हो गया है। लोग पानी के लिए एक बार फिर तरस रहे हैं। हरियाणा के फरीदाबाद में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। जिले में सूरजकुंड के बारे में तो हर कोई जानता है और इसी रोड के पास दो सोसायटी भी स्थित हैं जहां पानी का संकट गहरा गया। यहां लोगों को पानी ही नहीं मिल रहा है। करोड़ों रुपए के फ्लैट्स खरीदने के बावजूद यहां के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।
ये दो सोसायटी ओमेक्स फॉरेस्ट स्पा और हिल्स हैं। इन दोनों ही सोसायटी में पानी की किल्लत चल रही है। यहां पानी का संकट गहराया हुआ है। बात करें इन फ्लैट्स की कीमत की तो ये एक से पांच करोड़ के बीच में हैं।
इसके बावजूद सोसायटी के लोगों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है। यहां के लोगों के लिए पीने के पानी की अच्छी व्यवस्था नहीं है। शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है।
बता दें कि फरीदाबाद की दो सोसायटी में पानी का संकट गहराया हुआ है। यहां के लोगों से बिल्डर मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपये वसूले जा रहे हैं। लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा। फरीदाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी इस बात से परिचित हैं लेकिन फिर भी लोगों की सुनवाई नहीं हो रहे है। ऐसे में लोग पानी और प्रशासन दोनों से परेशान हैं।
जानकारी के अनुसार इन सोसायटियों में 550 के करीब फ्लैट्स हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है। सुविधा के नाम पर यहां लोगों को लूटा जा रहा है। यहां के लोगों को टैंकरों पर आश्रित होना पड़ गया है। इन सोसायटियों को करीब तीन लाख लीटर पानी की जरूरत होती है लेकिन एफएमडीए सिर्फ 1.60 लाख लीटर पानी की ही आपूर्ति कर रहा है।
नहीं हो रही है लोगों के परेशानी की सुनवाई
एफएमडीए की अतिरिक्त सीईओ गरिमा मित्तल ने भी साफ पानी देने का आश्वासन दिया लेकिन वे भी खोखला नज़र आ रहा है। जानकारी के अनुसार यहां के लोगों को अब टैंकरों का ही पानी पीना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि फिल्टर होने के बावजूद पानी साफ नहीं होता। ऐसे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। यहां के लोग 12 लाख रुपए केवल पामिंके लिए खर्च करते है। बिल्डर, विधायक से भी इसकी शिकायत हुई लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।