हिंद की चादर ‘श्री गुरु तेग बहादुर जी’ के 400वें प्रकाश उत्सव पर पानीपत की ऐतिहासिक धरा पर 24 अप्रैल को आयोजित राज्यस्तरीय महोत्सव में गुरु का लंगर अटूट चलेगा। इस लंगर सेवा में पानीपत व आसपास के जिलों से 50 से अधिक धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं सेवा देने के लिए आगे आई हैं। आयोजन कमेटी के सदस्य व करनाल के सांसद संजय भाटिया का कहना है कि अभी भी बहुत सी संस्थाएं गुरु की लंगर सेवा के लिए संपर्क कर रही हैं, इनकी व्यवस्था बनाने की भी पूरी-पूरी कोशिश की जाएगी।
संजय भाटिया ने बताया कि मुख्य पंडाल के दोनों ओर लंगर सेवा के लिए पंडाल बनाए गए हैं। एक पंडाल में एक साथ 10 हजार श्रद्धालु बैठकर लंगर छक सकते हैं। जिन धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने गुरु की लंगर सेवा के लिए अपनी सहमति जताई है। वे लड्डू-बर्फी, लस्सी, खीर, पानी आदि की व्यवस्था कर रहे हैं।
विस्तार से जानकारी देते हुए सांसद संजय भाटिया ने बताया कि रोटरी कल्ब (पानीपत) ने पानी की बोतल, गुरुद्वारा असंध ने लड्डू, बैंकेट हॉल एसोसिएशन ने मिल्क ठंडाई व तोशा, संत शिरोमणि अन्नत दुर्बल नाथ महाराज, खटीक सभा (पानीपत) ने नमकीन लस्सी, चुलकाना धाम ट्रस्ट (समालखा) ने बर्फी, बेसन, गुरु दा लंगर ने ब्रैड-पकौड़ा व चाय, पूर्व मेयर ने आइस-क्रीम की सेवा देंगे।
इसके अलावा न्यू पानीपत शुगर मिल ने शुगरकेन जूस व चीनी, हरियाणा चैंबर आफ कॉमर्स ने छोले-कुलचे, दशहरा कमेटी (पानीपत) ने ड्राई चना हलवा, बाबा बंदा सिंह बहादुर (सिख साम्प्रदायिक) ने जलेबी और गुलाब-जामुन, एसडी शिक्षा समिति ने ठंडी खीर, श्री वाल्मीकि महासभा (पानीपत) व श्री गुरु रविदास सभा (पानीपत) ने नमकीन लस्सी, समस्त गुरुद्वारा साहिब (सोनीपत) ने जूस व कोल्ड ड्रिंक, सब्जी मंडी एसोसिएशन ने फल, गुरुद्वारा नीलदारी (पानीपत) ने छबील की सेवा देंगे।
हरियाणा डिस्ट्रिब्यूटर एसोसिएशन ने फ्रूटी, महंत करमजीत सिंह ने जलजीरा, श्री दशहरा कमेटी (सेक्टर-13, 17) ने पानी, श्रीरामा कृष्णा चैरिटेबल ट्रस्ट ने मीठे चावल, पानीपत हलवाई एंड कैटरर्स एसोसिएशन ने रबड़ी-फलूदा, श्री रामलीला कमेटी देवी मंदिर व श्री अग्रवाल वैश्य पंचायत देवी मंदिर ने जल सेवा, पानीपत इंडस्ट्री एसोसिएशन ने अमूल की लस्सी, श्रीकृष्ण कृपा जियो गीता समिति ने कुल्फी स्टॉल, सती भाई साईं दास सेवा दल ने मीठा पानी व सादा पानी, गुरुद्वारा बापू केसर सिंह ने चाय , बाबा गुरविंद्र सिंह मांडी वाले ने पकौड़ा, मिंक एंड पोलर एसोसिएशन ने हलवा की लंगर सेवा देंगे।