Homeकुछ भीजर्मनी से एग्रीमेंट के बाद हरियाणा के युवाओं को मिलेगा इन क्षेत्रों...

जर्मनी से एग्रीमेंट के बाद हरियाणा के युवाओं को मिलेगा इन क्षेत्रों में प्रशिक्षण, मिलेगी प्लेसमेंट की सुविधा

Published on

हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में वर्तमान राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने व कुशल बनाने के लिए राज्य के विंडो शहर गुरुग्राम में विश्व कौशल केंद्र की स्थापना की जाएगी। गुरुग्राम के इस केन्द्र में छः मुख्य क्षेत्रों में 680 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने देेते हुए अवगत कराया कि विश्व कौशल केंद्र में पहले चरण में पर्यटन एवं आतिथ्य, रिटेल, आईटी एवं आईटीईएस, लेखा, बैंकिंग एवं वित्त, लॉजिस्टिक तथा ब्यूटी एवं वेलनेस सहित विभिन्न क्षेत्रों में उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया  है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा कौशल विकास मिशन (एचएसडीएम) ने राज्य के युवाओं को जर्मनी में अंतरराष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मैजिक बिलियन के साथ अनुबंध किया है।

मैजिक बिलियन (टीजीएम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की इकाई) राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) भागीदार के रूप में पंजीकृत एक भारत अंतरराष्ट्रीय कौशल केंद्र (आईआईएससी) है। मैजिक बिलियन नर्सिंग, हॉस्पिटैलिटी, फूड रिटेल, रेस्टोरेंट सर्विस और कंस्ट्रक्शन सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 200 उम्मीदवारों को आवासीय प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्रदाता भारत के साथ-साथ विदेशों में भी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के माध्यम से प्रशिक्षित उम्मीदवारों की न्यूनतम 70 प्रतिशत प्लेसमेंट सुनिश्चित करेगा। इसके अलावा, प्रदाता पाठ्यक्रम के विकास, मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण और प्रशिक्षण की विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ पर्याप्त बुनियादी ढांचे के विकास को भी सुनिश्चित करेगा।

प्रशिक्षण प्रदाता कौशल प्रशिक्षण के अलावा आवश्यकतानुसार विदेशी भाषाओं में भी प्रशिक्षण प्रदान करेगा। प्रशिक्षण प्रदाता अंतरराष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर के माध्यम से 50 आईटीआई के इंस्ट्रक्टर्स, ट्रेनर को क्षमता निर्माण प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान करेगा।

राज्य वित्त पोषित सूर्य योजना के तहत अब तक 43,165 व्यक्तियों को नामांकित किया जा चुका है और वर्तमान में 10,517 व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस सूर्य योजना के तहत शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग (एसटीटी), रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (आरपीएल), ड्राइवर ट्रेनिंग और हैवी मोटर व्हीकल ड्राइवर ट्रेनिंग (एचएमवी) के लिए लक्ष्य आवंटित किया गया है।

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई 3.0) के बारे में विवरण देते हुए मुख्य सचिव ने बताया कि योजना के तहत शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग (एसटीटी) के लिए लक्षित 2058 लोगों के नामांकन के साथ ही हरियाणा ने शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर लिया है जबकि रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (आरपीएल) में राज्य ने 92 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है।

वित्त वर्ष 2022-23 से राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड स्किल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट (ईएसटी एंड पी) घटक के कार्यान्वयन के लिए स्टेट अर्बन डेवलपमेंट ऑथॉरिटी हरियाणा (एसयूडीएएच) और एचएसडीएम के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

Latest articles

सरकारी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया में हरियाणा सरकार ने किए बड़े बदलाव, जाने क्या..

जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर आती है।  इसी प्रकार से अभी सरकारी स्कूलों में...

Haryana: इस जिले की बेटी की UPSC  परीक्षा के पहले attempt में हुई थी हार,  दूसरे attempt में मारा चौंका

UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए हरियाणा के फरीदाबाद जिले में...

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और कई बार...

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि उनका काम आसान हो सके। वह आसानी से कहीं...

सरकारी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया में हरियाणा सरकार ने किए बड़े बदलाव, जाने क्या..

जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए...

More like this

हरियाणा के स्कूलों में शुरू हुई नई पहल, अब घर वालों को फोन पर रिजल्ट देंगे स्कूल के अध्यापक

हरियाणा में 10वीं और 12वीं में खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के रिजल्ट को सुधारने...

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को दी बड़ी सौगात, किया यह ऐलान

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. परिवहन...

Haryana को अब गर्मी से मिलेगी राहत,येलो अलर्ट किया जारी

हरियाणा में लगातार पड़ रही गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने की संभावना...