भारत एक कृषि प्रधान देश है और कहा जाता है कि देश की अर्थव्यवस्था भी कृषि पर आधारित है। इसलिए देश के किसानों को सशक्त बनाना काफी जरूरी हो जाता है। इसलिए सरकार समय-समय पर किसानों के लिए नई-नई योजनाएं लाती रहती है। ताकि किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इसके लिए पहले से ही सरकार कई योजनाओं को भी चला रही है। फिलहाल पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 6000 रूपये दिए जाते हैं।
लेकिन अब किसानों को 6000 के साथ साथ 36000 रूपये भी मिलने वाले हैं। बता दें कि अब पीएम किसान मानधन योजना के तहत किसानों को भी पेंशन दी जा रही है जिससे किसानों को साल के 36000 रूपये मिल सकेंगे। वहीं इस योजना का लाभ भी बेहद आसानी से उठा सकते हैं।
बता दें कि इस योजना में 60 साल या उससे ऊपर के उम्र के किसानों को 3000 रूपये की पेंशन भी दी जा रही है। इसका उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद करना है ताकि किसान भी अपनी दवाई, कपड़े और खाने पीने की चीजों का ध्यान रख सकें। बता दें किइस योजना को 12 सितंबर 2019 को ही शुरू किया गया था। इसके लिए झारखंड में एक बड़ा फंक्शन भी आयोजित किया गया था।
हालांकि इसके लिए आवेदन पहले से ही शुरू हो गए थे। इस योजना में आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल जैसे ही पेपर्स चाहिए होते हैं। इस योजना में 18 से 40 वर्ष के किसान निवेश भी कर सकते हैं। वहीं पीएम किसान योजना का लाभ लेने वालों को भी कोई पेपर्स दिखाने की जरूरत नहीं है। वहीं निवेश के लिए भी उम्र के हिसाब से ही राशि को तय किया गया है। अब कई किसान इस योजना का लाभ उठा भी रहे हैं।
ऐसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ
बता दें कि सबसे पहले तो इस योजना का लाभ उठाने के लिए उम्र 18-40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं किसान के पास खेती योग्य 2 हेक्टेयर की जमीन भी होनी चाहिए। बताया जा रहा है कि 20-40 वर्ष की उम्र वाले किसानों को इसमें 55 रूपये से 200 रूपये तक हर महीने निवेश करना होगा।
वहीं जो किसान 18 साल की उम्र में जुड़ रहे हैं उन्हें 55 रूपये देना होता है। इसके अलावा भी उम्र के आधार पर राशि अलग अलग हो सकती है। इसी के अनुसार किसान अब इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। ये योजना कई किसानों के लिए लाभदायक हो सकती है।