जल्दी ही हरियाणा के विकास कार्यों को पूरा भारी उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 36 करोड़ की लगत से बनने वाली पुलिस लाइन रोड, ओल्ड शेर शाह सूरी रोड और लिंक रोड (एडिशनल कोलेट्रल रोड) का उद्घाटन किया। इस सड़क का डिजाईन स्मार्ट सिटी फरीदाबाद द्वारा किया गया है। इस अवसर पर पार्षद दिनेश अदलखा, पार्षद अजय बैसला, पार्षद विजेंद्र शर्मा, डॉ. कौशल बाटला, संजू चपराना, राजकुमार जिंदल, विकास शुक्ला, ममता श्रीवास्तव, गीता गोयल, दीपक बैसला व सरपंच उमेश शर्मा के साथ कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जब से मोदी और मनोहर की सरकार आई है मेरा फरीदाबाद बदल रहा है।
फरीदाबाद में विकास के कामों को पंख लग गए हैं। तेजी के साथ सभी विकास कार्य हो रहे हैं। 2014 से पहले का फरीदाबाद को देखिए यहां न सड़के चलने लायक थी, न ही सड़कों पर रोशनी होती थी, न ही फरीदाबाद में अच्छे पार्क थे और न ही बच्चों के लिए स्टेडियम था।

इन 7 सालों में सिर्फ सड़क के ही नहीं बल्कि सड़को के साथ-साथ पार्कों का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। रेलवे पर अंडरपास हो या नहर पर ओवरब्रिज, कौशल महाविद्यालय और लड़कियों के लिए कॉलेज, नए-नए स्कूल और नए-नए नेशनल हाईवे जैसे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम भी तेजी से चल रहा है। जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए नया हाईवे मंजूर हो गया है। पहले फरीदाबाद दिल्ली बॉर्डर से कोसी जाने में दो से ढाई घंटे का समय लगता था लेकिन आज 45 मिनट में ही यह रास्ता पार किया जा सकता है।
शहर का हो रहा चौमुखी विकास

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का हर तरफ से चौमुखी विकास हो रहा है। अभी एफएमडीए के द्वारा नहर पार की सड़कों के टेंडर पास हो रहे हैं। सड़कों को भी मजबूत, टिकाऊ और सुंदर बनाया जा रहा है। नए-नए टाउन पार्को का निर्माण हो रहा है। नए नए खेल परिसरों का भी निर्माण हो रहा है। रात के समय सारा शहर एलईडी लाइटों से जगमगाता है। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि अगर अंधेरों को याद करोगे तो उजाले नजर आएंगे, अगर बुरे दिनों को याद करोगे तो अच्छे दिनों का अर्थ समझ में आएगा।

पिछले कई सालों से बड़खल झील सूखी पड़ी है। उसको रिवाइव करने का काम मनोहर सरकार ने शुरू कर दिया है। 78 करोड़ की लागत से झील को फिर से सुंदर बनाया जाएगा।
यहां होती थी फिल्मों की शूटिंग

एक समय में बड़खल झील का भी अपना अलग ही जलवा था। इसीलिए तो बड़े-बड़े फिल्म डायरेक्टर फरीदाबाद की इस झील पर अपनी फिल्मों की शूटिंग करने आते थे। इसी के साथ देश के कई राजनेता भी इस शांत और सौम्य झील पर आराम फरमाने आते थे। लेकिन बीते कई सालों से यह झील सूखी हुई है। जिसे संवारने के लिए 78 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है।
थोड़ा धैर्य रखने की है जरूरत

ठीक ऐसे ही फरीदाबाद को भी री-डेवलप किया जा रहा है तो इसलिए कुछ समय के लिए फरीदाबाद वालों को परेशानी झेलनी पड़ेगी लेकिन बाद में उसका आनंद भी फरीदाबाद के लोगों को ही मिलेगा। बस थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है। सरकार का उद्देश्य फरीदाबाद का चौमुखी विकास करना और इसी संकल्प को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार लगातार कार्य कर रही है।