सोना कितना महंगा हो गया है ये हर कोई जानता है। सोना खरीदने में हर किसी के पसीने छूट जाते है लेकिन फिर शादी के लिए सोना खरीदना ही पड़ता है। अब एक नया खुलासा हुआ है जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। ऐमजॉन नदी की सोने के रंग में बदलने की तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर को अंतरिक्ष में मौजूद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से लिया गया है।

नासा के अर्थ ऑब्जर्वेटरी वेबसाइट के अनुसार, सोने सी यह चमक नदी में बने सैकड़ों गंदे पानी के गढ्ढों में पड़ी धूप के कारण दिखाई दे रही है। बता दें कि ऐमजॉन नदी से ब्राजील और पेरू समेत कई देशों में आज भी बड़ी मात्रा में सोना निकाला जाता है।
लंबाई के हिसाब से ऐमजॉन नदी का नील नदी के बाद विश्व में दूसरा स्थान है। नासा ने खुलासा करते हुए बताया कि हर चमकता हुआ गड्ढा एक सोने की संभावना वाला है। यहां वर्तमान में या फिर पहले सोने को तलाशा गया है।

नदी अपने तलछट में पानी के बहाव के कारण कई धातुओं को जमा करती है, जिसमें सोना भी शामिल है। नासा के अर्थ ऑब्जर्वेटरी के अनुसार ये फोटो पूर्वी पेरू में मादरे डी डिओस राज्य में बीच बहने वाली नदी की है, जो सोने की नदियों की तरह दिखाई देती है।

वहीं नासा की तरफ़ से जारी तस्वीरों के बाद पृथ्वी वैज्ञानिक म ने बताया कि सोने जैसा दिखने वाला वास्तव में नदी में बना एक गड्ढा है। जो कि सालों से गंदगी से भरा पड़ा है।
इस गंदगी के चलते धूप में यही चमकीला पदार्थ दिखाई पड़ रहा है। इस तरह से इस नदी में सैकड़ों गड्ढे मौजूद हैं। आपको बता दे कि इन गढ्ढों को खननकर्मियों द्वारा खुला ही छोड़ दिया गया है।

आमतौर पर ISS से ये हिस्सा दिखाई नहीं पड़ता है, लेकिन इस शॉट में सूर्य की रोशनी की वजह से ये दिखाई दिया। इस क्षेत्र में हजारों लोग सोने की खदानों में काम करते हैं। वहीं, लंबाई के हिसाब से अमेजन नदी नील नदी के बाद दुनिया की दूसरी सबसे लंबी नदी है।