मेहनत और लगन हो तो इंसान कुछ भी हासिल कर कर सकता है। खासकर जब पढ़ाई मन लगाकर की जाती है तो ना सिर्फ देश में बल्कि विदेश से भी कई मौके मिलते हैं। ऐसी एक प्रतिभाशाली कुरुक्षेत्र की बेअी हैं कोमल शर्मा। पढ़ने मे होशियार कोमल ने हमेशा अपनी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई की है। कोमल को अमेरिका की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी ऑफ लुइविल और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, रिवरसाइड ने शोध के लिए आमंत्रित किया है।
पढ़ाई और रहने-खाने का पूरा खर्च विश्वविद्यालय द्वारा ही वहन किया जाएगा। इसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय से फैलोशिप मिलेगी। कोमल इस उपलब्धि से ना सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है।

कोमल शर्मा ने भारतीय विज्ञान शिक्षा और खोज संस्थान मोहाली में शोधकर्ता के रूप में कार्य किया है. उनकी योग्यता एवं शोध कार्य को देखते हुए उन्हें प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में शोध कार्य के लिए बुलाया गया है। उन्हें विज्ञान एवं तकनीकी विभाग भारत सरकार द्वारा इंस्पायर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।

कोमल ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्याल से रसायन विभाग से एमएससी की है। कोमल के पिता राजे राम कौशिक पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ में वकील हैं और उनकी माता महिमा कौशिक स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं।

अपनी उपलब्धि पर कोमल ने कहा कि उनके सफर में ये महज एक शुरुआत है। वह औषधीय रसायन विज्ञान के क्षेत्र में अपने शोध को आगे बढ़ाना चाहती है और बड़े पैमाने पर मानवता की मदद करने के लिए असाध्य रोगों का इलाज खोजना चाहती है जिससे लोगों को फायदा हो सके। वे समाज के विकास में मदद करना चाहती हैं और लोगों के बीच एक नई पहचान बनाना चाहती हैं। कोमल की इस सफलता से उनके सभी रिश्तेदार खासे खुश हैं। सभी का कहना है इससे दूसरे बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी।