फरीदाबाद:- पुलिस चौकी बस स्टैंड बल्लभगढ़ को लावारिस हालत में मिली 17 वर्षीय एक लड़की को समझाकर उसको घर पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।

आपको बताते चलें कि पुलिस चौकी बल्लभगढ़ बस स्टैंड में तैनात एएसआई भूपिंदर और कॉन्स्टेबल राहुल गस्त कर रहे थे इस दौरान बस स्टैंड बल्लभगढ़ पर एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की घूमते हुए मिली।
लड़की से पूछताछ करने पर सामने आया कि वह यूपी के आगरा जिले की रहने वाली है और दिनांक 30 अप्रैल 2021 को घर से नाराज होकर फरीदाबाद आ गई थी।

पुलिस ने नाबालिक लड़की की काउंसलिंग कर समझा-बुझाकर उसके पिताजी के फोन नंबर लेकर उसके पिता से बात की।
पिता ने बताया कि वह 30 तारीख से गायब है और काफी तलाश करने के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया था।लड़की के पिता ने फरीदाबाद पुलिस चौकी बस स्टैंड बल्लभगढ़ पहुंचकर अपने हवाले कर पुलिस का धन्यवाद किया है।