बुजुर्गों के लिए हरियाणा सरकार ने कई योजनाएं चला रही है। सरकार का यह फैसला बुजुर्गों को काफी राहत पहुंचाएगा। अब प्रदेश में पेंशन के लिए वार्षिक आय की सीमा में बदलाव किया गया है। वृद्ध पेंशन को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य में उन बुजुर्गों की पेंशन नहीं कटेगी जिनकी सालाना आय 3 लाख 50 हजार तक है। लेकिन जिनकी वार्षिक आय इससे ज्यादा है उनकी पेंशन में कटौती की जा सकती है।
बुढ़ापा पेंशन को लेकर सरकार की तरफ से कहा गया कि प्रदेश के बुजुर्गों को सरकार ने बड़ी राहत देने का काम किया है सरकार विधिवत रूप से पेंशन की पात्रता के लिए वार्षिक आय का दायरा बढ़ाने जा रही है।

यह लिमिट कितनी बढ़ाई जाएगी इसका अंतिम निर्णय कैबिनेट की बैठक में होगा वर्तमान में ₹180000 वार्षिक तक काम आने वाले बुजुर्ग को पेंशन का लाभ मिल रहा है।

हरियाणा सरकार ने विधानसभा में जवाब देते हुए कहा कि पेंशन को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा गया है। इसलिए परिवार पहचान पत्र में जो आए दी गई है। उसमें साढ़े 3 लाख रुपए या उससे अधिक आमदनी की जानकारी खुद सरकार के पास पहुंच रही है।

लोगों की परेशानी को समझते हुए सरकार ने परिवार पहचान पत्र में गलतियों को सुधारने का भी मौका दिया है जिसके बाद जो गलतियां सुधारी जाएगी उसे वेरीफाई कराया जाएगा।