जल्दी ही प्रदेश के लोगों को प्लॉट मिलने वाले हैं। अब लोगों को एचएसवीपी सेक्टर में प्लॉट के लिए लड़ाई-झगड़े नहीं करने पड़ेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण राज्य के 22 जिलों में 22 नए सेक्टर काटेगा। HSVP ने इसके लिए योजना भी तैयार कर ली है। वहीं आपको बता दें कि 10 और 11 मई को गुरुग्राम और हिसार में कमर्शियल और रिहायशी प्रॉपर्टी का ई-ऑक्शन होने वाला है। इसके साथ ही कुछ नई ऑनलाइन सर्विस भी शुरू होने वाली है। इसके बाद से लोगों को HSVP कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
आपको बता दें कि हरियाणा के चार जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए एचएसवीपी जमीन उपलब्ध कराएगा। इन मेडिकल कॉलेजों का निर्माण पंचकूला, फतेहाबाद, चरखी दादरी और पलवल में स्थित HSVP की करीब 50 एकड़ जमीन पर किया जाएगा।
इसके अलावा बेसहारा महिलाओं के लिए HSVP हरियाणा में भिवानी, सिरसा, रेवाड़ी में हॉस्टल निर्माण करने जा रहा है ताकि उन बेसहारा महिलाओं को रहने की जगह मिले।
जल्द शुरू होगी ऑनलाइन सर्विस
एचएसवीपी ने सर्विस ऑन लाइन शुरू करने जा रहा है। हालांकि अभी कुछ सुविधाएं पहले ही ऑन लाइन चल रही है। परंतु उसमें 13 ओर नई सर्विस को जोड़ा जा रहा है। बता दें कि 22 मई को 13 मई
घाटे से बाहर आ रहा है एचएसवीपी
हरियाणा में एचएसवीपी पर करीब 50 हजार करोड़ का कर्जदार है। परंतु एचएसवीपी इसे लगातार कम करने में जुटा हुआ है। पिछले साल एचएसवीपी ने करीब 11 हजार करोड़ रुपये ई-ऑक्शन से कमाए है। इस वर्ष हुडा ने करीब 15 हजार करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य रखा है।