Homeकुछ भीये हैं हरियाणा की धाकड़ बहु-बेटियां, चूल्हे-चौके के बाद भी दिखाया अपना...

ये हैं हरियाणा की धाकड़ बहु-बेटियां, चूल्हे-चौके के बाद भी दिखाया अपना दम तो कोई 13 बार बनीं भारत केसरी

Published on

हरियाणवी महिलाएं पुरुषों की बराबरी करती हैं, ये बात हर किसी के गले उतर जाती है। यहां की महिलाओं ने वैश्विक स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाया है। वे रोज कहीं न कहीं प्रतियोगिताएं जीत रही हैं। कुछ मुकाबले तो पुरुषों से ही होते हैं, जिनमें वे उन्हें हरा देती हैं और गांव-कस्बे का नाम भी रोशन कर देती हैं। इससे यह बात झुठला जाती है कि शादी के बाद महिलाएं बच्चों की परवरिश व परिवार की जिम्मेदारी में जिंदगी गुजार देती हैं।

अपने दमखम से नाम रोशन करने वाली बहू-बेटियों को यहां की आम बोल-चाल में ‘धाकड़’ कहा जाता है। बॉलीवुड की दंगल फिल्म का गाना भी ‘धाकड़’ बेटियों पर फिल्माया गया, जो कि असल कहानी ही थी।

महावीर फोगाट की बेटियां गीता-बबीता हों या रितु और संगीता। नांगल खेड़ी गांव की पहलवान बहू सुमन हों या शूटर अंजलि यादव। इन सबने घरवालों की झोली सोने चांदी के मेडलों से भर दी और देश का नाम रोशन किया।

एशियाई खेलों की तैयारी कर रहीं महिलाएं

हरियाणा की कई बहू-बेटियां अब आगामी एशियाई गेम्स की तैयारी कर रही हैं। यहां सैकड़ों ऐसी महिलाएं हैं, जिन्होंने किसी न किसी खेल-प्रतियोगिता में जीत हासिल कर अपना व अपने राज्य का नाम रोशन कर दिया। कई ऐसी भी महिलाएं हैं जो परिवार की जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ खेलों में पदक जीत रही हैं। उनकी पहचान अब खिलाड़ियों के तौर पर ज्यादा हैं। परिजन भी उन पर नाज करते हैं। वे चहुंओर सक्रिय नजर आती हैं।

बच्चों को संभालते हैं सुमन के पति

नांगल खेड़ी की बहू सुमन कामनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। घर पर उनके पति डॉ. परमजीत मलिक बच्चों को संभालते हैं। वहीं, सुमन देश-दुनिया की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती हैं। इसी प्रकार, पानीपत से कुछ किमी दूर सिवाह गांव की दिव्यांग सुमन के पति भी दिव्यांग हैं। वह दुकान चलाते हैं। उन्होंने पत्नी को पावर लिफ्टिंग की ट्रेनिंग कराई। जिसके बाद पत्नी ने नेशनल पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

शूटिंग का है जुनून

पानीपत में सेक्टर 13-17 की रहने वाली अंजलि यादव को शूटिंग का जुनून है। वह शूटिंग एकेडमी में रोज 4-5 घंटे प्रैक्टिस किया करती थीं। उन्हें सफलता मिली। कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीते। उनके अलावा बेटियां भी खेलकूद पर काफी मेहनत कर रही हैं। पिता वीरेंद्र घर के कामकाज देखते हैं।

अब अंजलि एशियन गेम्स के लिए रोजाना कड़ी मेहनत कर रही हैं। उनका लक्ष्य यहां गोल्ड जीतना है। उनके परिजनों ने बताया कि, वह शूटिंग में नार्थ जोन चैंपियन रह चुकी हैं। अब नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता की तैयारी में भी जुटी हैं।

13 बार बनीं भारत केसरी

पहलवानी में गांव अदियाना की निशा दहिया का नाम लिया जा सकता है। वह 13 बार भारत केसरी रहे चुकी हैं। इसके अलावा 2 बार सीनियर नेशनल, 2 बार जूनियर नेशनल व 2 बार अंडर 23 नेशनल में जीत चुकी हैं।

नेशनल रेसलिग प्रतियोगिता में कई गोल्ड उन्होंने जीते। पिछले साल उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीनियर अंडर 23 रेसलिग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। उन्होंने 65 किलोग्राम भार वर्ग में दम दिखाया था। यह मुकाबला 1 से 7 नवंबर तक सर्बिया में हुआ।

Latest articles

हरियाणा के इन 2 शहरों के रेलवे स्टेशनों का होगा नवीनीकरण, जाने कौन से

हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों का नवनिर्माण किया जा रहा है। जिससे कि उनकी व्यवस्था सुधर सके और लोगों को भी वहां पर कहीं...

हरियाणा के लोगों को मिलेगी एक और नए फोरलेन हाईवे की सौगात, पांच जिलों के लोगों को होगा बेहद फायदा

हर जिले को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए हरियाणा सरकार कई नए हाईवे बनाती रहती है।  जिससे कि लोगों का आवागमन सुगम...

हरियाणा सरकार इन लोगों के खातों में डालेगी लाखों रुपए, इस योजना के तहत मिल रहा है लाभ

लोगों की सहूलियत के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई हुई है। जिससे कि लोगों की जिंदगी आसानी से चल सके। ऐसे में...

16 और 17 सितंबर को हरियाणा में हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

आज के समय में अगर मौसम की बात की जाए तो हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील है। कभी भी बारिश हो जाती है और कभी...

More like this

हरियाणा के स्कूलों में शुरू हुई नई पहल, अब घर वालों को फोन पर रिजल्ट देंगे स्कूल के अध्यापक

हरियाणा में 10वीं और 12वीं में खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के रिजल्ट को सुधारने...

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को दी बड़ी सौगात, किया यह ऐलान

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. परिवहन...

Haryana को अब गर्मी से मिलेगी राहत,येलो अलर्ट किया जारी

हरियाणा में लगातार पड़ रही गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने की संभावना...