शादी से जुड़ी आप कई मामले सुनते होंगे। जब शादी के बाद पति या पत्नी धोखा दे देते है। ऐसे अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते है। अब आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे है जिससे कि आपके होश ही उड़ जाएं। यहां एक महिला ने पति के होते हुए भी दूसरी शादी कर ली। दरअसल हुआ यूं कि 2015 में राधेश्याम नाम के एक शख्स की शादी अनिता नाम की महिला के साथ हुई।
शादी के बाद राधेश्याम बाहर कमाने के लिए चला गया। उसके बाद जो हुआ उसका अंदाजा आप भी नहीं लगा सकते। दरअसल ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जालौन का है।

यहां पर पति के जाते ही महिला ने घर बेच दिया। जब कभी पति बीच में आ जाता तो उसे किसी और का घर लेकर चली जाती और कहती थी कि पैसे के कमी के कारण घर को किराए पर दे दिया है लेकिन झूठ ज्यादा दिन तक छिपता नहीं है।
एक दिन जब वो घर आय़ा और देखा की उस घर की मरम्मत चल रही है औऱ पुछने पर बताया की उसने ये घर खरीद लिया है। इतना ही नहीं अनिता ने में भी दो साल में नई शादी कर ली।

जिसके बाद उसका कुछ भी पता नहीं चला। राधेश्याम ने पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। मामला दर्ज होने के बाद महिला और उसके प्रेमी का कोई पता नहीं है।
ऐसे धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते है और मामले भी दर्ज होते है लेकिन फर्क किसी को नहीं पड़ता।इसीलिए इस खबर के बाद आप भी संभल जाइए और शादी करने से पहले अच्छे से खोजबीन कर लें।
शादी जीवन का अहम हिस्सा होता है, सभी माता पिता अपनी बेटी या बेटों का अरमानों के साथ शादी करते है और इसी अरमानों पर पानी फिर जाए तो पूरी जिंदगी इसका भुगतान करना पड़ जाता है जिसका खामियाजा परिवार को भी भुगतना पड़ जाता है।