बीते एक साल से नौकरियों का इंतजार कर रहे करीब 9 लाख युवाओं के लिए अब खुशखबरी आई है। शुक्रवार को हरियाणा सरकार ने संयुक्त पात्रता परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इससे प्रदेश में ग्रुप सी और ग्रुप डी की 50 हजार पदों पर होने वाली भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग आगामी दस दिन में तमाम श्रेणियों के खाली पदों को विज्ञापित करेगा। इसके 15 दिन बाद तक युवा वन टाइम रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए इसके बाद सीईटी की परीक्षा की तिथि तय की जाएगी।
नोटिफिकेशन के अनुसार सीईटी की परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी। इनमें 5 प्रतिशत अंक (20) आर्थिक सामाजिक आधार पर मिलेंगे। ग्रुप सी के लिए लिखित परीक्षा में 2.5 प्रतिशत और बाद में स्क्रीनिंग में 2.5 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे।

ग्रुप डी के लिए आर्थिक सामाजिक आधार पर 5 प्रतिशत अंक शामिल होंगे। अध्यापन पदों को छोड़कर, पुलिस सेवा, कारागार तथा गृह रक्षी के पदों सहित ग्रुप सी व डी पदों के लिए हरियाणा सरकार की ओर से हर साल यह परीक्षा ली जाएगी और एक बार पास परीक्षा की वैद्यता 3 साल रहेगी।

अगर कोई अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा देता है तो उसके दोबारा से फिर देनी होगी। चयन प्रक्रिया में अगर पद 30 से कम हैं तो तो 5 गुणा उम्मदीवार बुलाए जाएंगे। 30 से 50 हैं तो 150 उम्मीदवार और 50 से ज्यादा है तो चार गुणा उम्मीदवार बुलाए जाएंगे।
दो भागों में बंटेंगे अंक

सामान्य पात्रता परीक्षा के अंकों को दो भागों में विभाजित किया गया है। इसमें सामान्य ज्ञान, विवेक बुद्धि, मात्रात्मक क्षमता, अंग्रेजी, हिंदी व सुसंगत विषयों के लिए 75 प्रतिशत अंक रहेंगे। इसके अलावा, हरियाणा के इतिहास, सामयिक मामलों, साहित्य, भूगोल, पर्यावरण, संस्कृति आदि के लिए 25 प्रतिशत अंक तय किए गए हैं। ग्रुप डी पदों के लिए प्रश्न पत्र दसवीं कक्षा तक का स्तर रहेगा और सी के लिए कक्षा 12वीं कक्षा तक का स्तर रहेगा।
इन्हें मिलेंगे 5 प्रतिशत अंक

परीक्षा में 5 प्रतिशत अंक का हकदार वह होगा, जिसके परिवार में कोई नियमित कर्मचारी न हो। आवेदन वर्ष से पूर्व के वित्तीय वर्ष में वार्षिक आय 1.80 लाख से कम हो। संविदात्मक आधार, दैनिक मजबूरी या अतिथि अध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित कर्मचारी नहीं है। अनअधिसूचित जनजाति व राज्य की घुमंतू जनजाति के लोग भी 5 प्रतिशत अंकों के हकदार होंगे।