छात्रों में ई-लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने ई-अधिगम योजना के तहत छात्रों को टैबलेट वितरित किए हैं। इन टैबलेट्स में छात्रों को इंटरनेट की सुविधा भी दी गई है। हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि इंटरनेट के लिए छात्रों को सिएम कार्ड की व्यवस्था करवाई गई है लेकिन कुछ खंडों में विद्यार्थियों द्वारा पहचान पत्र उपलब्ध ना करवाने के कारण सिम कार्ड एक्टिवेट नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि सिमकार्ड के लिये अन्य औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, केवल आईडी की वैरिफिकेशन का कार्य चल रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि सरकार द्वारा स्कूलों के प्रांगण में जियो तथा एयरटेल द्वारा सोमवार से कैम्प लगाने की व्यवस्था कर दी गई है ताकि सभी को सिमकार्ड दिया जा सके।
इसके साथ ही सभी टैबलेट में मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट (एमडीएम) की व्यवस्था की गई है ताकि विद्यार्थी अवांछित कंटेंट ना देख सके, इसके लिये एक्टिवेशन अनिवार्य है।
हालांकि सभी टैबलेट वाईफाई से एनेबल हैं और अधिकतर विद्यार्थी इन्हें वाईफाई से जोड़कर चला सकते हैं। यहां यह भी बता दें कि टैबलेट को बच्चों से वापस नहीं लिया जा रहा है, विद्यार्थी इनका प्रयोग कर रहे हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि इसके साथ ही शिक्षकों को इसके लिये प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है। अगले सप्ताह से विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा प्रशिक्षकों की मैपिंग आरम्भ हो रही है तथा विभिन्न डैशबोर्ड भी रिपोर्टिंग के लिये समुचित कर दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि 5 मई को कुल 119 केंद्रों पर टैबलेट का वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए थे जिसमें 21 जिलों में ज़िले स्तरीय कार्यक्रम और रोहतक में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ। इसमें 10वीं और 12वीं के छात्रों को फ्री डेटा के साथ टैबलेट दिए गए।