Homeकुछ भीहरियाणा में तैयार हुआ ये अनोखा फॉर्मूला, बंजर जमीन भी हो जाएगी...

हरियाणा में तैयार हुआ ये अनोखा फॉर्मूला, बंजर जमीन भी हो जाएगी उपजाऊ, लहलहाएंगे खेत

Published on

कहते हैं कि अगर जमीन बंजर हो जाए तो उससे फिर सो जाओ बनाना काफी मुश्किल काम होता है। ऐसी जमीन से फसलें उगाना नामुमकिन जैसा है। इसी को देखते हुए वैज्ञानिकों ने बंजर जमीन को एक बार फिर से उपजाऊ बनाने के लिए एक ऐसी खाद तैयार की है। सिंचाई के दौरान इसे इस्तेमाल करके दो महीनों में बंजर जमीन पर फिर से खेती लहलहाने लगेगी। यह नागपुरी तरह से बायो ऑर्गेनिक खाद है और इसे मुंबई के युवाओं ने तैयार किया है। जिससे खेती में डीएपी से मुक्ति मिलेगी वहीं विदेशी तकनीक से तैयार होने वाली बायो ऑर्गेनिक खाद से हरियाली लहलहाएगी।

विदेश से मंगवाई गई विशेष प्रकार की मिट्टी से तैयार होने वाली खाद का पहला देश का पहला बायो डायनेमिक कन्वर्टर, बीडीसी प्लांट चरखी दादरी में स्थापित हुआ है। गृह मंत्रालय की डायरेक्टर चित्रलेखा शर्मा ने प्लांट में ही किसान परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया।

बता दें कि संजीवनी माटी किसान उत्पादक संगठन, एफपीओ द्वारा रूसी कृषि वैज्ञानिक इवान गारेव के मार्गदर्शन में दादरी में भारत का पहला बायो डायनेमिक कन्वर्टर, बीडीसी प्लांट स्थापित किया गया है। इस प्लांट के माध्यम से गोशालाओं से निकलने वाले गोबर व जैव अपशिष्ट से जैविक खाद बनाई जाएगी। इस प्लांट से किसी भी प्रकार का कचरा बाहर नहीं जाएगा।

इस प्रक्रिया में प्रयोग होने वाले पानी का भी खेती में इस्तेमाल किया जा सकेगा। वैज्ञानिक गौरव कुमार, बृजेन्द्र व गौरव की टीम द्वारा तैयार की जाने वाली जैविक खाद में विदेश से मंगवाई गई एक विशेष प्रकार की मिट्टी का भी इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे फसलों की पैदावार बढ़ेगी तथा किसानों पर अतिरिक्त बोझ भी नहीं पड़ेगा।

वहीं लोगों को रसायन मुक्त उत्पाद मिल सकेंगे। इस जैविक खाद से सेम ग्रस्त भूमि में भी फसलों का उत्पादन होगा। इस प्लांट में जैविक खाद बनाते समय पराली का भी प्रयोग किया जाएगा। ऐसे में वे किसानों से पराली भी खरीदेंगे, जिससे पराली जलाने की समस्या का समाधान होगा। वहीं गोशालाओं की आय में भी वृद्धि होगी।

गृह मंत्रालय की डायरेक्टर चित्रालेखा शर्मा ने प्लांट में किसान परामर्श केंद्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि विदेशी तकनीक से तैयार की जा रही। ऑर्गेनिक खाद से बंजर भूमि के दिन फिरेंगे और पैदावार में भी बढोतरी होगी। जहरीली दवाओं को झेल रही जमीन उपजाऊ हो, इसके लिए वैज्ञानिकों द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। यह देश व क्षेत्र के लिए गौरव है कि पहला बायो डायनेमिक कन्वर्टर, बीडीसी प्लांट शुरू हुआ है।

वहीं दिल्ली से प्लांट देखने आए सुरेश कुमार ने कहा कि प्रोजक्ट से बनने वाली खाद से किसानों व धरती की माटी को अधिक शक्ति मिलेगी। जहां किसानों को डीएपी खाद के लिए लाइनों खड़ा रहना पड़ता है, उससे छुटकारा मिलेगा। इतना ही नहीं डीएपी व यूरिया के छिड़काव से जहां धरती के सीने में जहर घोलकर आमजन को जहर खिलाने पर भी अंकुश लगेगा।

Latest articles

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के खिलाड़ी लेकर आते हैं। खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए...

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। बात करें,...

सरकारी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया में हरियाणा सरकार ने किए बड़े बदलाव, जाने क्या..

जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर आती है।  इसी प्रकार से अभी सरकारी स्कूलों में...

Haryana: इस जिले की बेटी की UPSC  परीक्षा के पहले attempt में हुई थी हार,  दूसरे attempt में मारा चौंका

UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए हरियाणा के फरीदाबाद जिले में...

More like this

हरियाणा के स्कूलों में शुरू हुई नई पहल, अब घर वालों को फोन पर रिजल्ट देंगे स्कूल के अध्यापक

हरियाणा में 10वीं और 12वीं में खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के रिजल्ट को सुधारने...

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को दी बड़ी सौगात, किया यह ऐलान

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. परिवहन...

Haryana को अब गर्मी से मिलेगी राहत,येलो अलर्ट किया जारी

हरियाणा में लगातार पड़ रही गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने की संभावना...