Homeकुछ भीहरियाणा के इस जिले में बना देश का सबसे ऊंचा पक्षीघर, केवल...

हरियाणा के इस जिले में बना देश का सबसे ऊंचा पक्षीघर, केवल 38 दिनों में हुआ तैयार

Published on

वैसे तो पक्षी अपना घोंसला खुद बनाते हैं लेकिन कई बार मौसम और अन्य कारणों की वजह से घोंसले गिर जाते है या टूट जाते हैं। लेकिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 15 लाख रुपए की लागत से पक्षियों के लिए 8 मंजिला घर तैयार किया है। ये पक्षीघर जिले के गांव पाली के बाबा जयराम दास धाम पर मंदिर कमेटी द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से महज 38 दिनों में देश का सबसे ऊंचा पक्षीघर बनाकर तैयार कर दिया है। धाम में बने इस पक्षीघर में तीन हजार पक्षी अपना परिवार बसा सकते हैं। इसके अलावा बाबा जयरामदास मंदिर कमेटी द्वारा दो वर्ष में जिला में ऐसे 25 पक्षी घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस पक्षी घर का निर्माण गुजरात के पींटू ठेकेदार का सहयोग लिया गया। इसमें प्रयोग होने वाली आधुनिक निर्माण सामग्री भी गुजरात के शिद्धपुर से मंगवाई गई है। कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री को बीते चार मई को पत्र लिखकर इसके उद्घाटन के लिए समय मांगा गया है।

बाबा जयरामदास पशु-पक्षी एवं प्रकृति प्रेमी शिद्ध संत थे जिनके देशभर में लाखों भक्त हैं। बाबा के धाम पर 80 वर्ष पूर्व बने कमरे की ऊपरी दीवार पर पक्षियों के लिए बनाए गए घोंसलों से भक्तों को यह पक्षीघर बनाने का आइडिया मिला। 

हर मौसम में पक्षी रहेंगे सुरक्षित 

पक्षियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसका ढांचा भूमि के 13 फुट अंदर से शुरू किया गया है। प्रथम मंजिल भी 14 फुट की ऊंचाई पर रहेगी। इसमें चढ़ने के लिए कोई सीढ़ी का प्रयोग भी नहीं किया गया है जिससे बिल्ली व अन्य छोटे जानवरों के हमले से भी पक्षी सुरक्षित रहेंगे।

इसके अलावा सभी मंजिलों को साढ़े सात फुट दूरी पर रखा गया है। इसमें प्रयोग की गई निर्माण सामग्री पत्थर व अन्य प्रकार के सामान से बनी हुई है जो मौसम के अनुसार गर्म, ठंडी होने में सक्षम है। अंतिम चरण का काम महज एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। इसमें 23 गुणा 25 फुट का चबूतरा बनाया जाएगा जिस पर भक्त प्रतिदिन दाना डाल सकेंगे। 
 

दो साल में ऐसे 25 पक्षी घर बनाने का लक्ष्य 

पक्षी घर के संयोजक एवं बाबा जयरामदास कमेटी के वरिष्ठ सदस्य मास्टर कैलाश शर्मा ने बताया कि मंदिर कमेटी द्वारा आगामी दो वर्षों में जिले में ऐसे 25 पक्षी घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सामाजिक, धार्मिक संगठनों एवं मंदिर कमेटियों का पूरा सहयोग किया जाएगा। दो कमेटियों ने पक्षीघर निर्माण की मंजूरी दे दी है शीघ्र ही उनपर काम शुरू किया जाएगा।

हमने चील, गिद्ध सहित छोटी चिड़ियों की अनेक प्रजाती लुप्त हो गई हैं। यदि पक्षियों को संरक्षण नहीं मिला तो प्रकृति का भी संतुलन बिगड़ जाएगा। कमेटी अब जिला में योजना बनाकर पक्षियों के संरक्षण के लिए काम करेगी। मुख्यमंत्री द्वारा जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। 
 

देश का पहला सबसे ऊंचा पक्षी घर जिले का बढ़ाएगा गौरव 

देशभर का सबसे ऊंचा पहला पक्षी घर जिले के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन करेगा। इससे पूर्व राजस्थान के जिला नागौर के गांव पीह में 62 फुट ऊंचा पक्षी घर था। लेकिन धाम पर बने आधुनिक पक्षी घर की ऊंचाई 73 फुट है जो देश में सबसे अधिक है। लगातार कम होती पक्षियों की संख्या को बढ़ाने के लिए यह सराहनीय पहल है। जल्द ही इस दायरे को बढ़ाया जाएगा। 

3 हजार पक्षी बसा सकेंगे अपना परिवार

बाबा जयरामदास कमेटी के प्रधान सूबेदार रामअवतार सिंह ने बताया कि यह पक्षी घर एक साथ तीन हजार पक्षियों के लिए परिवार बसाने के लिए पर्याप्त है। आधुनिक तरीके से बने इस पक्षीघर पर मौसम की मार भी नहीं रहेगी। इसके निर्माण में विजय कुमार नांगलिया, नलिनी नांगलिया, सज्जन शर्मा हाल आबाद भिवाड़ी, रोहताश अग्रवाल हाल आबाद उड़ीसा, आनंद प्रकाश, आचार्य कमलकांत व मंदिर कमेटी के साथ-साथ ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा है।

Latest articles

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के खिलाड़ी लेकर आते हैं। खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए...

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। बात करें,...

सरकारी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया में हरियाणा सरकार ने किए बड़े बदलाव, जाने क्या..

जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर आती है।  इसी प्रकार से अभी सरकारी स्कूलों में...

Haryana: इस जिले की बेटी की UPSC  परीक्षा के पहले attempt में हुई थी हार,  दूसरे attempt में मारा चौंका

UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए हरियाणा के फरीदाबाद जिले में...

More like this

हरियाणा के स्कूलों में शुरू हुई नई पहल, अब घर वालों को फोन पर रिजल्ट देंगे स्कूल के अध्यापक

हरियाणा में 10वीं और 12वीं में खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के रिजल्ट को सुधारने...

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को दी बड़ी सौगात, किया यह ऐलान

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. परिवहन...

Haryana को अब गर्मी से मिलेगी राहत,येलो अलर्ट किया जारी

हरियाणा में लगातार पड़ रही गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने की संभावना...