आज भी ऐसे कई मामले हैं जिन पर प्रशासन का ध्यान नहीं जाता है और लोगों को मुसीबतें उठानी पड़ती हैं। ऐसी ही एक खबर आज हम आपको बताने जा रहे हैं। दरअसल ये खबर हरियाणा के एक अनोखे रेलवे स्टेशन की है। बता दें कि हरियाणा में एक बेहद ही अनोखा रेलवे स्टेशन हैं जहां ट्रेनें रुकती हैं लेकिन यात्रियों को टिकट नहीं मिलती है। यात्रियों को मजबूरन बिना टिकट के ही यात्रा करनी पड़ती है। वहीं यात्रियों को ऐसे में पकड़े जाने का भी डर सताता है।
कई यात्रियों की शिकायत है कि प्रशासन की गलती के कारण ही उन्हें कई बार जुर्माना भी देना पड़ जाता है। खबर है कि अब तक अधिकारियों को इस बारे में कुछ भी नहीं पता है। लेकिन यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से।

टिकट आज हम हरियाणा के एक अनोखे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां कई यात्री ट्रेनें रुकती हैं लेकिन लोगों को टिकट नहीं मिल पाती है। ये स्टेशन दिल्ली अंबाला मार्ग पर सोनीपत के राजलू गढ़ी गाँव में बना हुआ है।

यहाँ पानीपत और सोनीपत की तरफ जाने वाले यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाती है। ऐसे में उन्हें बिना टिकट के ही यात्रा करनी पड़ती है। वहीं उन्हें हमेशा पकड़े जाने का डर भी सताता ही रहता है। बता दें कि इस रेलवे स्टेशन पर रेलवे खुद से टिकट वितरण नहीं करता है बल्कि इसके लिए ठेका दिया जाता है।

वहीं अब पुराने ठेकों की अवधि खत्म हो चुकी है और अब तक नये ठेके किसी को नहीं दिए गए हैं। इसलिए पिछले एक डेढ़ महीने से यहाँ पर टिकट ही नहीं मिल पा रही है। ऐसे में यात्रियों को भी बिना टिकट के सफर करना पड़ता है। वहीं यदि चेकिंग स्टाफ उन्हें बिना टिकट के पकड़ता है तो उन्हें जुर्माना भी देना पड़ जाता है।\
यात्रियों को करना पड़ रहा है मुश्किलों का सामना

यात्री भी इससे काफी परेशान हो गए हैं और प्रशासन भी इस मामले पर ध्यान नहीं दे रहा है। यात्रियों के मुताबिक उन्हें बिना टिकट के सफर करने पर पकड़े जाने का डर सताता है। वहीं उन्हें कई बार पकड़ भी लिया जाता है जबकि गलती रेल प्रशासन की है।
यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक सुनील के पास भी फोन मिलाया जिन्होंने इसका जवाब देना ही जरूरी नहीं समझा। वहीं इसके बाद यात्रियों ने दिल्ली मंडल, डीआरएम रेलवे से बातचीत की तो उन्हें पता चला कि उन्हें भी इस मामले का कोई संज्ञान नहीं है।