पढ़ाई लिखाई के बाद हर कोई अच्छी नौकरी चाहता है लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो नौकरी की बजाय अपना बिजनेस करना पसंद करते हैं। पुरुष ही नहीं महिलाएं भी इस क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं है। आज के समय में ज्यादातर युवा स्टार्टअप की ओर आकर्षित हो रहे हैं। आज के युवा अपना बिजनेस करना चाहते हैं। कई तो ऐसे भी हैं कि जिन्होंने अपने लाखों की नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू किया और आज वह इससे अच्छी कमाई कर रहे हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको हरियाणा की ऐसी ही एक लड़की के बारे में बताने वाले हैं जिसमें पर लाखों की नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया।
इस लड़की का नाम रिंकी है और यह हरियाणा के बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) की रहने वाली हैं। इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वह हमेशा से ही लाइटों के बिजनेस में जाना चाहती थी। इसके लिए रिंकी ने कड़ी मेहनत भी की और निवेश करने के बाद अपने काम को रफ्तार दी है। अपने इस बिजनेस से आज रिंकी करोड़ों की कमाई कर रही हैं।
रिंकी के प्रयास और जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा है आज वह कई महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन चुकी हैं। अपनी पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने एलईडी लाइटों के क्षेत्र में काम करने का फैसला कर लिया था। हेलन की पढ़ाई पूरी होने के बाद रिंकी को अच्छी खासी नौकरी भी मिल गई थी, उन्हें सालाना 12 लाख रुपए का पैकेज भी मिल रहा था। लेकिन वह खुद का बिजनेस ही करना चाहती थी।
10 लाख का किया था निवेश
अपने बिजनेस के सपने को पूरा करने के लिए रिंकी ने लाखों की नौकरी भी छोड़ दी। शुरुआत में रिंकी ने इसमें 10 लाख रुपए का निवेश भी किया था। हालांकि यह शुरुआत उनके लिए भी आसान नहीं थी। दो तीन कर्मचारियों से ही रिंकी ने अपना काम शुरू किया था। शुरुआत में उन्होंने एलईडी लाइट बनाने वाली फैक्ट्री लगाई। धीरे धीरे रिंकी के इस काम को भी रफ्तार मिलने लगी और रिंकी को इस काम से अच्छी खासी कमाई भी होने लगी।
पूरा हुआ सपना
बता दें कि फैक्ट्री में उत्पादन से लेकर मार्केटिंग का सारा काम रिंकी खुद ही संभाल रही हैं। एक समय पर रिंकी का सपना था कि वे एलईडी लाइट बनाने वाली फैक्ट्री लगाए और आज उनका यह सपना पूरा हो चुका है। रिंकी के उत्पादों को गलिट अप के नाम से पंजीकृत भी कराया जा चुका है। कई क्षेत्रों में रिंकी के उत्पादों कि मांग भी बढ़ रही है।
आज उन्हें अपने इस काम से साल का 2 करोड़ का टर्नओवर भी हो रहा है। कई महिलाओं के लिए रिंकी उनकी रोल मॉडल बन चुकी हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने कई लोगों को रोजगार देने का भी नेक काम किया है।