देशभर में जहां एक ओर तमाम अस्पतालों में ऑक्सीजन को लेकर मारामारी है। इतना ही नहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर कालाबाजारी भी तेज हो गई है। वहीं दिल्ली में एक जगह ऐसी भी है, जहां पर लोगों को मुफ्त में ऑक्सीजन मुहैया कराई जा रही है। दरअल, दिल्ली के जामिया नगर एरिया में एक ऐसा भी है, जहां पर लोगों को ऑक्सीजन दिया जा रहा है। वह भी मुफ्त में।
इसके साथ ही लोगों को फ्री में ऑक्सीजन बांटी भी जा रही है। ये काम कोई और नहीं बल्कि एक शख्स शारिक हुसैन कर रहे है। इस समय जामिया नगर स्थित एक फ्लैट में रहते है लेकिन अब वो फ्लैट ऑक्सीजन सप्लाई केंद्र बन चुका है।
जिसमें दूर- दूर से लोग आते है और ऑक्सीजन लेकर जाते है लेकिन शारिक अब ज्यादा लोगों की मदद नहीं कर पा रहे है खबर फैलते ही उनके पास खूब फ़ोन और मैसेज आते है लेकिन शारिक किसी की किसी को जवाब दे पाते है।
शारिक दो दिनों से खुद ही परेशान हैं। हिमाचल प्रदेश से ऑक्सीजन लेने गई उनकी गाड़ी को रास्ते में रोक लिया गया है। जिन लोगों को ऑक्सीजन देने का वादा उन्होंने किया था उनके कॉल लगातार आ रहे हैं और वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं।
उनके रूम में आठ-दस छोटे बड़े सिलेंडर रखे हैं जो खाली हो चुके हैं। शारिक ने बताया कि अब तक वो 1000 लोगों की मदद कर चुके है, उनका वादा है कि जब गाड़ी आ जाएगी तब सभी को ऑक्सीजन मुहैया करवा सकेंगे।
शारिक के साथ 1 दर्जन से ज्यादा लोगों की टीम काम कर रही है। आपको बता दे कि वो ऑक्सीजन के बदले किसी से कोई पैसा नहीं लेते हैं।शारिक कहते हैं, ‘जो थोड़े बहुत पैसे मेरे पास थे, उनसे मैंने सिलेंडर खरीदे और लोगों को ऑक्सीजन देनी शुरू की।
अब कई लोग मेरे साथ आ गए हैं। मेरे कारोबारी दोस्त भी मदद कर रहे हैं। फिलहाल दिल्ली में ऑक्सीजन का संकट ऐसा है कि कही भी आसानी से ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है।