Homeकुछ भीहरियाणा के इस जिले बनेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

हरियाणा के इस जिले बनेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

Published on

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सोच और नीयत सही हो तो प्रगति नहीं रुक सकती और प्रदेश सरकार ने कोरोना काल सरीखी विपरीत परिस्थितियों में भी हरियाणा में ऐसा करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष के भीतर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर करीब 28 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर सृजित हुए हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि खरखौदा में भी मारुति-सुजुकी ने 900 एकड़ में अपना प्लांट स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं, जिसका विशेष लाभ क्षेत्र व क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को खरखौदा की नई अनाज मंडी में जेजेपी द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

डिप्टी सीएम ने कहा कि मारुति-सुजुकी खरखौदा में वर्ष 2025 में पहली गाड़ी का निर्माण करेगी और यहां 100 एकड़ में सुजुकी मोटरसाइकिल बनाएगी और 800 एकड़ में मारुति इलेक्ट्रिक गाड़िया बनाएगी।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मारुति उद्योग में 11 हजार  से ज्यादा तथा सुजुकी के मोटरसाईकिल उद्योग में लगभग 3000 युवाओं को रोजगार मिलेगा यानी कि करीब 15 हजार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा, जिनमें निजी क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं को आरक्षण देने के लिए बनाए गए कानून के चलते 75 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के युवाओं को मिलेगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मारुति-सुजुकी का मदर प्लांट स्थापित होगा, जिसके सहारे अनेकों छोटी औद्योगिक इकाइयां भी स्थापित होंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में खरखौदा को अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर अलग पहचान मिलेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि गुरुग्राम की तर्ज पर खरखौदा के विकास को गति दी गई है। 

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किसानों के विषय पर बोलते हुए कहा कि पहले किसानों को उनकी फसलों का भुगतान देरी से मिलता था लेकिन अब तुरंत प्रभाव से सीधा किसानों के खातों में भुगतान किया जाता है। उन्होंने कहा कि फसल खराबे के पैसे के लिए भी पहले किसानों को दिक्कतें आती थी क्योंकि पटवारी की गिरदावरी पर ही मुआवजा निर्भर करता था और जिसमें 25 प्रतिशत खराबा होने पर ही मुआवजा मिलता था।

उन्होंने कहा कि अगली फसल से किसानों के हित में प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि पोर्टल बनाकर किसानों को उनकी खराब फसल का ब्यौरा अपलोड करने का अधिकार दिया जाए। डिप्टी सीएम ने कहा कि वेरिफिकेशन पटवारी ही करेंगे लेकिन किसान अपनी फसलों के खराबे की सूचना अंकित कर सकेंगे, जिससे पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि खेतों में आग लगने पर बिजली का शॉर्ट सर्किट कारण होने पर ही मुआवजा मिलता था लेकिन भविष्य में कानून बनाकर आग लगने की स्थिति में मुआवजे का प्रावधान किया जाएगा।

जनसभा के दौरान लोगों के द्वारा दिए गए मांगपत्रों की चर्चा करते हुए उपमुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि अधिकांश मांगें शमशान घाट के शैड, रास्ते व पेयजल तथा गोघाट व जोहड़ संबंधी हैं। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी मांगों का एस्टीमेट तैयार करके भेजें और सभी मांगें पूरी करवाई जाएगी।

उन्होंने टोल के संदर्भ में कहा कि 20 किलोमीटर की परिधि में आने वाले गांवों के लोगों के लिए मासिक पास की व्यवस्था करवाई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने शिक्षा और खेलों के क्षेत्र में विकास को नये आयाम दिए हैं। प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने की दिशा में कदम बढ़ाये जा रहे हैं। गांवों में स्टेडियमों को दुरुस्त करवाएंगे और खेल-नर्सरी स्थापित की जाएगी।

Latest articles

हरियाणा के इन 2 शहरों के रेलवे स्टेशनों का होगा नवीनीकरण, जाने कौन से

हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों का नवनिर्माण किया जा रहा है। जिससे कि उनकी व्यवस्था सुधर सके और लोगों को भी वहां पर कहीं...

हरियाणा के लोगों को मिलेगी एक और नए फोरलेन हाईवे की सौगात, पांच जिलों के लोगों को होगा बेहद फायदा

हर जिले को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए हरियाणा सरकार कई नए हाईवे बनाती रहती है।  जिससे कि लोगों का आवागमन सुगम...

हरियाणा सरकार इन लोगों के खातों में डालेगी लाखों रुपए, इस योजना के तहत मिल रहा है लाभ

लोगों की सहूलियत के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई हुई है। जिससे कि लोगों की जिंदगी आसानी से चल सके। ऐसे में...

16 और 17 सितंबर को हरियाणा में हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

आज के समय में अगर मौसम की बात की जाए तो हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील है। कभी भी बारिश हो जाती है और कभी...

More like this

हरियाणा के स्कूलों में शुरू हुई नई पहल, अब घर वालों को फोन पर रिजल्ट देंगे स्कूल के अध्यापक

हरियाणा में 10वीं और 12वीं में खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के रिजल्ट को सुधारने...

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को दी बड़ी सौगात, किया यह ऐलान

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. परिवहन...

Haryana को अब गर्मी से मिलेगी राहत,येलो अलर्ट किया जारी

हरियाणा में लगातार पड़ रही गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने की संभावना...