अब हरियाणा में बिजली की खपत कम करने व ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा राज्यस्तरीय पुरस्कार (state level award) दिए जायेंगे। औद्योगिक, व्यावसायिक, सरकारी व गैर-सरकारी संस्थान इसमें भाग ले सकेंगे। इसके तहत संस्थानों को दो लाख रुपए तक का इनाम दिए जाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी द्वारा इस संबंध में जानकारी साझा की गई है।
पिलानी ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण (Energy Conservation) को बढ़ावा देने के लिए बड़े औद्योगिक व व्यावसायिक संस्थानों जिनमें एक मेगावॉट से अधिक लोड के उपभोक्ता को पुरस्कार राशि के तौर पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।
पंजीकृत एमएमएमई औद्योगिक संस्थान (MSME Industrial Institute) जिनका कनेक्टेड लोड 100 किलोवाट से 1 मेगावाट तक है, ऐसे उपभोक्ताओं को पुरस्कार राशि के रुप में 2 लाख रुपए मिलेंगे।
इसी प्रकार सरकारी भवन व कार्यालय जिनका कनेक्टिंग लोड 30 किलोवाट से 500 किलोवाट तक है, उनको 1 लाख रुपए तक की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ-साथ किसी व्यक्ति विशेष द्वारा ऊर्जा संरक्षण क्षेत्र में नया अनुसंधान एवं विकास का उल्लेखनीय कार्य किया हो तो उसे भी 2 लाख रुपए तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति, संस्थान या औद्योगिक इकाई इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते है, वह सभी अपने नामांकन भरकर कमरा नंबर 208, जिला सचिवालय अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय कुरुक्षेत्र में 20 जून 2022 तक आवेदन कर सकते है।
इसके साथ अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट हरेड़ा.जीओवी.इन पर या किसी भी कार्य दिवस में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से संपर्क कर सकते है।