इंसान थका हुआ हो और उसे आरामदायक माहौल मिले तो उसे नींद आना स्वभाविक है। लेकिन एक व्यक्ति आराम के चलते जेल पहुंच गया है। दरअसल हैरान करने वाली घटना में एक चोर, चोरी करने रात के अंधेरे में एक घर में घुसा और थका हुआ होने पर वहीं बिस्तर पर सो गया। सुबह पुलिस ने ही उसकी आंख खुलवाई और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले से एक मजेदार मामला सामने आया है। जहां एक चोर के कारनामे को जानकर आपको हैरानी तो होगी ही, साथ ही आपको हंसी भी आ जाएगी।
हालांकि, यह चोर घर में हाथ साफ करने के लिए घुसा था लेकिन उसने जो किया उसे जानकर सभी के होश उड़ गए। मामला आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के गोकवारम गांव का है।

यहां एक पेट्रोल पंप मालिक के घर चोर घुसा, मगर AC की ठंडी हवा में वह आराम करने ऐसा बैठा कि आंख लग गयी और पकड़ा गया।
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी 21 वर्षीय सूरी बाबू पेट्रोल पंप के मालिक सत्ती वेंकट रेड्डी के घर में चोरी के लिए घुसा। वह फेस मास्क लगाकर बाकायदा प्लानिंग से आया था, लेकिन कम्बख्त कंडीशनर की ठंडी हवा ने उसका सारा प्लान फेल कर दिया।

जब सोकर उठा तो पुलिस को सामने पाया। आरोपी सूरी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से घर के मालिक की दिनचर्या का अध्ययन कर रहे थे। इस कारण वह निश्चित था कि उसकी चोरी कभी नहीं पकड़ी जाएगी।
योजना के अनुसार, सूरी 12 सितंबर को सुबह 4 बजे घर में घुस गया और घर के मालिक सत्ती वेंकट रेड्डी के कमरे में घुस गया, जो उस समय सो रहा था। वहीं आरोपी ने आगे कहा कि वह पूरे दिन थका हुआ था और अब अगर उसे अचानक कमरे में एयर कंडीशनर की ठंडी हवा महसूस हुई, तो वह सो गया। उसके बाद उसे सीधे पुलिस ने उठाया और गिरफ्तार कर लिया।