Homeकुछ भी25 नेशनल हाइवे, एयरपोर्ट और ट्रेन की बेहतर कनेक्टिविटी वाला राज्य बना...

25 नेशनल हाइवे, एयरपोर्ट और ट्रेन की बेहतर कनेक्टिविटी वाला राज्य बना हरियाणा

Published on

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया हैं और कहा है कि मारुति द्वारा खरखौदा में लगने वाले तीसरे प्लांट से न केवल हरियाणा को कार उत्पादन के क्षेत्र में बड़ा निवेश मिला है बल्कि इससे गुरुग्राम की तर्ज पर खरखौदा क्षेत्र की प्रगति भी होगी। इसके साथ-साथ 75 प्रतिशत लोकल रोजगार कानून के तहत प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेंगे। वे वीरवार को गुरुग्राम में आयोजित मारुति-सुजुकी और हरियाणा सरकार के बीच हुए समझौते के लिए आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा और मारुति का रिश्ता बहुत पुराना है। उन्होंने कहा कि 40 साल पहले कंपनी ने हरियाणा से निर्माण शुरू किया था और 1977 में प्लांट की नींव रखी गई, तब हरियाणा के मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल जी थे।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 45 साल से पांच दशक पुराना रिश्ता है और भविष्य में मारूति हरियाणा में और विकसित होगी। उन्होंने कहा कि जब गुरुग्राम में पहली बार मारुति ने प्लॉट लगाया तो यह ग्रामीण क्षेत्र था लेकिन इसके बाद तरक्की हुई और आज गुरुग्राम इंडस्ट्रियल हब है। इसी तरह मानेसर में भी मारुति के आने के बाद औद्योगिक विकास हुआ और भविष्य में खरखौदा का भी ऐसे ही विकास होगा। उन्होंने कहा कि मारुति आने से अब खरखौदा गुरुग्राम की राह पर चलेगा।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में उद्योगों के लिए बेहतर माहौल है और आज प्रदेश का 57 प्रतिशत क्षेत्र एनसीआर से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, रोड, रेल आदि यातायात के साधनों की बेहतर कनेक्टिविटी है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 25 राष्ट्रीय राजमार्ग आज हरियाणा से गुजर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हिसार को एविएशन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है और वहां पर और औद्योगिक एरिया विकसित करने पर हरियाणा सरकार का फोकस है। इसके अलावा लोकल एयर कनेक्टिविटी के लिए पिंजौर, नारनौल, भिवानी और करनाल में भी हवाई पट्टियों का विकास किया जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से लगातार नए उद्योग हरियाणा में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज स्थिति ये है कि जापान से कोई गुरुग्राम, मानेसर, खरखौदा आता है तो उसे बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए सरकार गुरुग्राम में हेली हब विकसित करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके बाद उद्यमियों को हेलीकॉप्टर से हरियाणा में स्थित अपने औद्योगिक प्लांट पर आने-जाने में आसानी होगी।

डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में लगातार बड़े उद्योग निवेश कर रहे हैं। पिछले दिनों आदित्य बिरला ग्रुप ने पानीपत में पेंट प्लांट लगाने का एमओयू साइन किया है। उन्होंने कहा कि आईएमटी सोहना में बैटरी बनाने का प्लांट लगाया जाएगा और फ्लिपकार्ट मानेसर में सबसे बड़ा वेयरहाउस लगाने जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशक हरियाणा में आएं, निवेश करें और आगे बढ़ें।

Latest articles

हरियाणा के इन 2 शहरों के रेलवे स्टेशनों का होगा नवीनीकरण, जाने कौन से

हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों का नवनिर्माण किया जा रहा है। जिससे कि उनकी व्यवस्था सुधर सके और लोगों को भी वहां पर कहीं...

हरियाणा के लोगों को मिलेगी एक और नए फोरलेन हाईवे की सौगात, पांच जिलों के लोगों को होगा बेहद फायदा

हर जिले को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए हरियाणा सरकार कई नए हाईवे बनाती रहती है।  जिससे कि लोगों का आवागमन सुगम...

हरियाणा सरकार इन लोगों के खातों में डालेगी लाखों रुपए, इस योजना के तहत मिल रहा है लाभ

लोगों की सहूलियत के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई हुई है। जिससे कि लोगों की जिंदगी आसानी से चल सके। ऐसे में...

16 और 17 सितंबर को हरियाणा में हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

आज के समय में अगर मौसम की बात की जाए तो हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील है। कभी भी बारिश हो जाती है और कभी...

More like this

हरियाणा के स्कूलों में शुरू हुई नई पहल, अब घर वालों को फोन पर रिजल्ट देंगे स्कूल के अध्यापक

हरियाणा में 10वीं और 12वीं में खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के रिजल्ट को सुधारने...

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को दी बड़ी सौगात, किया यह ऐलान

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. परिवहन...

Haryana को अब गर्मी से मिलेगी राहत,येलो अलर्ट किया जारी

हरियाणा में लगातार पड़ रही गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने की संभावना...