खिलाड़ियों और सैनिकों की धरा बहादुरगढ़ के एक ओर बेटे ने सेना में लैफ्टिनेंट का पद हासिल कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। टांडाहेड़ी गांव का बेटा जतिन दलाल भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बन गया है। नौसेना अकादमी से पास आउट होने के बाद गांव पहुंचे जतिन का जोरदार स्वागत किया गया। जतिन ने कहा कि सकारात्मक रवैये के साथ आप कुछ भी कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि जतिन की कामयाबी से उसका पूरा परिवार बेहद खुश है। मां सुमन का कहना है कि आज का दिन उनके लिए सबसे बड़ा दिन है। जितना सोचा भी नहीं था उससे कहीं ज्यादा उन्हें मिला है।

मां सुमन ने बताया कि जतिन पढ़ाई में भी अच्छा था और अपने दादा के साथ मिलकर खेतों का काम भी करता था।

उन्होंने दूसरे बच्चों के माता पिता से भी अपने बच्चों को प्रोत्साहित करने की अपील की है ताकि बच्चे उनका और देश का नाम रोशन कर सकें।

लैफ्टिनेंट जतिन का चयन सीडीएस के मार्फत साल 2019 में हुआ था। उसके बाद ट्रेनिंग खत्म करने के बाद जतिन को लेफ्टिनेंट का ओहदा मिला है। जतिन की शुरूवाती पढ़ाई बहादुरगढ़ की पीडीएम स्कूल से हुई है।