रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने थॉमस कप (Thomas Cup) और उबर कप (Uber Cup) के बैडमिंटन खिलाड़ियों से बातचीत की। थॉमस कप विजेताओं के बाद प्रधानमंत्री ने हरियाणा की युवा खिलाड़ी उन्नति हुड्डा (Unnati Hooda) से भी बातचीत की। इस दौरान पीएम ने उन्नति से एक ऐसा सवाल किया जिसके उत्तर में उन्नति ने बहुत ही शानदार जवाब दिया। इसके अलावा पीएम ने उन्नति को सफलता पचाने की की सीख भी दी।
पीएम ने उन्नति से सवाल पूछा था कि हरियाणा की मिट्टी में ऐसा क्या है कि जो एक से बढ़कर एक खिलाड़ी निकल रहे हैं। जिसके जवाब में उन्नति ने कहा कि सबसे पहले तो दूध, दही का खाना है। इस पर पीएम मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें और पूरे देश को विश्वास है कि वह अपने नाम को जरूर सार्थक करेंगी। इतनी छोटी आयु में जो अवसर मिला है इसे शुरुआत समझें।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि अभी तो बहुत कुछ करना बाकी है। कभी भी मन में जीत को घुसने मत देना, छोटी उम्र में जो अनुभव मिला है।

इस सफलता को पचाना और आगे पहुंचना ये दोनों चीजें आगे चलकर बहुत काम आएगी।