राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने पर टोल का भुगतान करना पड़ता है। आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है। राष्ट्रीय राजमार्ग 2 गदपुरी टोल प्लाजा पर स्थित जिला पलवल व फरीदाबाद के 211 गांव जो टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर दायरे में आते हैं। उस क्षेत्र के वाहन धारको को गदपुरी टोल प्लाजा से आने जाने के लिए 315 रूपये के मासिक शुल्क पर पास बनवाने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नई दिल्ली आगरा टोल रोड लिमिटेड के परियोजनाओं के प्रमुख वैभव शर्मा द्वारा शनिवार को एक बयान जारी किया गया।

इस बयान में उन्होंने बताया कि मासिक पास धारक मासिक रिचार्ज कराने के बाद टोल प्लाजा से किसी भी समय और कितनी भी बार आ जा सकते हैं।

साथ ही, उन्होंने टोल प्लाजा के मासिक पास बनवाने के लिए वाहन धारक टोल फ्री नंबर 7217017301 व व्हाट्सएप नंबर 9634974084 भी बताए।
उन्होंने जानकारी दी कि टोल प्लाजा से बाइक,ऑटो और कृषि से जुड़े वाहनों का आवागमन बिल्कुल फ्री है। वही इस फैसले से आम लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

संबंधित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के प्रतिनिधि टोल फ्री नंबर व व्हाट्सएप नंबर पर बताए गए निर्धारित समय व स्थान पर पहुंचकर कैंप का आयोजन करेंगे। जहां पर वाहन धारक अपने मासिक पास बनवाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं।