देश के अलग अलग हिस्सों में यातायात की सुविधा को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। वहीं देश में जगह जगह रेल लाइन बिछाई जा रही हैं जिस पर सुपरफास्ट ट्रेनों को चलाने की योजना है। वहीं अब दिल्ली से हिसार के बीच भी नया एलिवेटेड रूट तैयार किया जा रहा है जिस पर सुपरफास्ट ट्रेन चलने वाली है। दिल्ली से हिसार का सफर भी अब काफी आसान हो जाएगा। इसके साथ ही हिसार एयरपोर्ट को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से भी कनेक्टिविटी दी जा रही है।
योजना को पूरा करने के लिए डीपीआर बनाने के भी निर्देश दे दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि अब इस रूट के बनने से यहा सुपरफास्ट ट्रेनें चलेंगी और दिल्ली से हिसार का सफर बहुत ही कम समय में किया जा सकेगा।

वहीं इस रूट का उद्देश्य आईजीआई एयरपोर्ट और हिसार एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को मजबूत करने का भी है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।
दिल्ली से हिसार का सफर होगा आसान

बता दें कि दिल्ली से कई शहरों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। वहीं अब हाल ही में खबर आई है कि दिल्ली से हिसार के बीच भी अब सुपरफास्ट ट्रेन को शुरू किया जाना है जिसके के लिए नया एलिवेटेड रूट बनाया जा रहा है। इस बारे में हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ.कमल गुप्ता ने ही जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि इस फैसले से अब दिल्ली और हिसार के बीच सफर करना आसान हो जाएगा।

दिल्ली से हिसार के बीच रेल लाइन बिछाने की योजना पर काम चल रहा है। जानकारी के अनुसार इस रूट के बनने के बाद अब हिसार एयरपोर्ट और आईजीआई एयरपोर्ट की भी कनेक्टिविटी मजबूत हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस फैसले से हिसार एयरपोर्ट को भी एविएशन हब के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। ऐसे में अब दिल्ली से हिसार के बीच सफर करने वालों को भी काफी लाभ मिलने वाला है।
बहुत कम समय में तय हो जाएगा सफर

बताया जा रहा है कि अब कैथल एलिवेटेड रेलवे लाइन की डीपीआर को भी तैयार किया जाएगा और साथ ही पलवल व पृथला में जमीन अधिग्रहण का काम भी जल्द ही शुरू किया जाने वाला है। वहीं बताया जा रहा है कि दिल्ली से हिसार की दूरी 180 किमी है जिसे तय करने में 4 घंटे का समय लगता है लेकिन इस रूट के तैयार होने के बाद अब ये सफर महज पौने दो घंटे में ही पूरा किया जा सकता है। जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाने वाला है।