दिल्ली में मेट्रो की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। ऐसे में कई इलाकों को मेट्रो से जोड़ने का काम किया जा रहा है। वहीं अब दिल्ली मेट्रो की सिल्वर लाइन पर भी काम किया जा रहा है। फेज 4 के सिल्वर लाइन पर जल्द ही मेट्रो सेवाओं को शुरू किया जाएगा जिससे यात्रियों को भी काफी लाभ मिलने वाला है। वहीं इस लाइन को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से भी जोड़ा जाने वाला है।
एनसीआर के कई इलाकों को भी इस लाइन से मेट्रो की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। वहीं अब यात्री इस लाइन के बनने के बाद आसानी से एयरपोर्ट पहुँच सकते हैं जिसमें उन्हें ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।

आने वाले कुछ ही सालो में इस लाइन का काम भी पूरा कर लिया जाएगा। करोड़ों के खर्च से इस लाइन का निर्माण किया जा रहा है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।
सिल्वर लाइन से सीधे पहुंचने एयरपोर्ट
बता दें कि दिल्ली मेट्रो के फेज 4 में सिल्वर लाइन के निर्माण का काम किया जा रहा है। जल्द ही इस रूट पर मेट्रो की सेवाएँ शुरू की जा सकती है। बता दें कि इस लाइन के बनने के बाद दक्षिण दिल्ली के साथ साथ एनसीआर में फरीदाबाद और गुरुग्राम को भी काफी फायदा मिलेगा। वहीं इस लाइन को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से भी जोड़ा जाने वाला है जिससे लोगों के एयरपोर्ट पहुँचना भी काफी आसान हो जाएगा।

वहीं इस रूट पर चार इंटरचेंज स्टेशन भी बनने वाले हैं जिन्हें तुगलकाबाद, छतरपुर, एयरोसिटी, और साकेत जी ब्लॉक में बनाया जाएगा। यहाँ पर यात्रियों को स्टेशन बदलने की सुविधा मिलेगी जिससे यात्री कम समय में ही एयरपोर्ट पहुँच जाएंगे। ये कॉरिडोर 23.62 किमी लंबा बताया जा रहा है जहां 15 स्टेशन बनाए जाने वाले हैं। जिसे कई इलाकों के लोगों को फायदा मिलने वाला है।
2025 तक पूरा होगा काम

बता दें कि छतरपुर मेट्रो स्टेशन येलो लाइन और सिल्वर लाइन के यात्रियों को इंटरचेंज की सुविधा मिलने वाली है। बता दें कि फेज 4 में छतरपुर स्टेशन भी भूमिगत होने वाला है। ये स्टेशन जमीन से 18 मीटर नीचे बनाया जाने वाला है। यहाँ सबसे नीचे प्लेटफॉर्म, फिर कॉनकोर्स और फिर छत बनाई जाने वाली है।

जो भी यात्री गुरुग्राम से एयरपोर्ट जाना चाहते हैं वे इसी स्टेशन से इंटरचेंज कर सकते हैं। बता दें कि दिल्ली मेट्रो भी घनी आबादी वाली क्षेत्रों में भी मेट्रो की पहुँच कॉ बढ़ाया जा रहा है। माना जा रहा है कि 2025 तक इस लाइन का काम भी पूरा कर लिया जाएगा और यात्रियों कॉ यहाँ मेट्रो की सेवाएँ मिलना भी शुरु हो जाएगा।