आए दिन हमारे सामने रोड ऐक्सिडेंट की खबरे सामने आती रहती हैं। और इसके जिम्मेदार भी हम खुद ही होते हैं। बात करें आज कल के युवाओं की तो वो अपनी हवाबाजी के चककर में हेलमेट नहीं लगाते। घर से निकलते समय उन्हें यह जरूर सुनने को मिला होगा कि आराम से जाना, गाड़ी तेज मत चलाना और न ही किसी को ओवरटेक करना। ऐसा लगभग हर मां अपने बेटे को कहती ही होगी। लेकिन बावजूद इसके युवा अपनी सेफ्टी का ध्यान नहीं रखते और एक्सीडेंट होने के बाद जान से हाथ धो बैठना पड़ता है।
लेकिन रेवाड़ी के संजय ने ऐसे लोगों के लिए बहुत ही जबरदस्त डिवाइस बनाया है। जो लोग हेलमेट नहीं लगाते और न लगाने से रोड हादसों नियंत्रण के लिए यह डिवाइस बनाया गया। अब इस डिवाइस से बिना हेलमेट पहने आप मोटरसाइकिल व स्कूटी स्टार्ट नहीं कर पाएंगे।
रेवाड़ी जिले के गांव तिहाड़ा के रहने वाले संजय जब बीएससी फाइनल ईयर में थे तब उन्होंने यह डिवाइस बनाया था। हेलमेट के बिना होने वाले रोड एक्सीडेंट पर नियंत्रण करने के साथ-साथ बाइक चोरी पर भी अंकुश लगाने के लिए यह डिवाइस कारीगर साबित हो सकता हैं।
पिछले एक वर्ष से वह इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं। करीब 6 हजार रुपए इस प्रोजेक्ट पर उनका खर्चा आया हैं। संजय का दावा हैं कि अगर सरकार उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया कराए तो इस डिवाइस को मॉडिफाइड करके और भी बेहतर बनाया जा सकता है।
बता दें कि इस डिवाइस को 2 पार्ट में बनाया गया हैं, रिसीवर व आउटर। रिसीवर को बाइक या स्कूटी में फिट किया जाएगा और आउटर को हेलमेट में। जब तक बाइक में लगा रिसीवर व हेलमेट में लगा आउटर दोनों सक्रिय नहीं होंगे, तब तक बाइक स्टार्ट नहीं होगी, अगर हेलमेट और बाइक में भी थोड़ी दूरी होगी तब भी बाइक स्टार्ट नहीं हो पाएगी।