हिमाचल में मौजूद दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग अटल टनल (मनाली से लाहौल स्पीति घाटी तक 9.02 किलोमीटर) की तरह ही अब हरियाणा में भी अरावली की पहाड़ियों में 4.69 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (KMP Expressway) के समानांतर 121.7 किलोमीटर लंबे हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर में यह सुरंग बनाई जाएगी। हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा इसका निर्माण करवाया जाएगा। अरावली की पहाड़ियों में बनने वाली इस सुरंग को लेकर हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड काफी उत्साहित है।
इसका एक कारण यह भी है कि कुंडली से मानेसर तक नए विकसित हो रहे औद्योगिक व रिहायशी क्षेत्रों के लिए यह लाइफ लाइन का काम करेगा। वहीं दूसरा पहाड़ों के बीच से निकलने वाली 4.69 किलोमीटर लंबी सुरंग दिल्ली-एनसीआर के लिए एक देखने लायक जगह बनेगी।

सुरंग निर्माण के लिए हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (Haryana Rail Infrastructure Development Corporation Limited) ने चालू फाइनेंशियल ईयर में दिसंबर माह तक टेंडर प्रक्रिया पूरी करने का दावा किया है। जुलाई में ही टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। इसके लिए कार्पोरेशन ने सुरंग निर्माण क्षेत्र की 20 कंपनियों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया है।
सुरंग निर्माण को लेकर हुआ गहन विचार-विमर्श

हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड हरियाणा भवन में हुई बैठक के दौरान सुरंग निर्माण क्षेत्र (Tunnel Construction) की कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया। इसमें सुरंग निर्माण की नवीनतम तकनीकों व कार्यविधियों पर गहन विचार किया गया। साथ ही सुरंग निर्माण कार्य में आने वाली चुनौतियों के संदर्भ में भी कंपनियों के साथ बातचीत हुई।
30 महीने में पूरा होगा निर्माण

हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 30 महीने में ही हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) के पूर्व प्रबंध निदेशक व टनल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष तथा हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर के प्रधान विशेषज्ञ मंगू सिंह भी मौजूद रहे।