इस महामारी के दौरान लोग ज्यादातर समय घरों में बिता रहे हैं। कई कंपनियां बंद गई हैं, छोटे उद्योग पर सीधा असर पड़ा है। कई लोगों की नौकरी चली गई है। कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने लॉकडाउन में अपना कारोबार शुरू कर दिया। ऐसे में अगर आप अपना कारोबार शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो आप घर बैठे कम पैसों में भी कारोबार शुरू कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे आइडिया के बारे में बताएंगे जिससे कि आप 15 से 20 हजार में बिज़नेस को शुरू कर सकते है।

ये कारोबार है वेस्ट मेटेरियल का। जी हां आप कबाड़ से कारोबार की अच्छी खासी शुरुआत कर सकते है और अच्छा मुनाफा भी होगा। तो चलिए इसके बारे में थोड़ा जान लेते है।
आज हम आपको वाराणसी की शिखा शाह से मिलवा रहे हैं, जो पिछले पांच सालों से ‘कबाड़’ को नया रूप देकर उपयोगी चीजें बना रही हैं। साथ ही, अपने व्यवसाय से लगभग 15 लोगों को रोजगार भी दे रही हैं।

इसके जरिए, वह तरह-तरह के उत्पाद बनाकर ग्राहकों को उपलब्ध कराती हैं। पेन स्टैंड, बांस का टूथब्रश, नेमप्लेट, होम-डेकॉर के अलावा, वह ऑर्डर मिलने पर अपसायकल किया हुआ फर्नीचर भी बनाती हैं।
जैसे- पुराने टायरों से स्टूल-कुर्सी या मेज बनाना आदि। दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन करने वाली, शिखा ने कभी बिज़नेस करने के बारे में नहीं सोचा था। लेकिन, कहते हैं न कि जिंदगी आपके मुताबिक नहीं चलती। कई बार आपके अनुभव, आपके भविष्य की दिशा तय कर देते हैं।

आपको बता दे कि शिखा ने 5 साल पहले महज 15 हजार रुपए से वेस्ट मटेरियल से यूनिक आइटम बनाने का स्टार्टअप शुरू किया था। आज उनकी जमी जमाई कंपनी है और सालाना 5 लाख रुपए की कमाई हो रही है।

वहीं शिखा बताती हैं कि हमने पहले कुछ प्रोडक्ट तैयार किए। उसके बाद हमने वर्कशॉप किया। उसमें जो लोग आते तो हम उन्हें फ्री में सामान देते थे। आगे चलकर वे लोग हमारे कस्टमर बन गए। इसके बाद हमने स्क्रैपशाला नाम से अपनी कंपनी रजिस्टर की। अभी हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर अपने सामान बेच रहे हैं।