जब प्यार होता है तो इंसान जात-पात, धर्म, रंग-भेद, कुछ नहीं देखता। प्यार चाहे बचपन का हो या एक कॉलोनी का या लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का। प्यार में कोई हद नहीं होती। प्रेमी/प्रेमिका अगर सात समंदर पार भी हो तो एक दूसरे से मिलने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता। और रूस की लड़की ने इस बात को सच कर दिखाया है। अपने प्यार तक पहुंचने के लिए यह लड़की रूस से हरियाणा (Russia to Haryana) आ पहुंची। इससे पहले भी हमारे सामने ऐसे कई खबरें सामने आई जिसमें कई विदेशी महिलाएं भारतीय युवकों के प्यार में सारे सुख-सुविधाएं छोड़कर उनके साथ रहने के लिए तैयार हुई हैं।
बता दें कि रूस की इस लड़की को हरियाणा के रमेश नाम के युवक से प्यार हो गया और जिसके लिए वह सब कुछ छोड़कर हरियाणा आ पहुंची। रमेश हरियाणा के एक छोटे से गांव में अपने परिवार के साथ रहता है।
रमेश ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है, वह सिर्फ 12वीं पास है। उसकी मुलाकात इस रूसी लड़की से एक ऑनलाइन साइट पर हुई, जहां दोनों में पहली दोस्ती हुई और फिर बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने एक दूसरे के सामने अपने प्यार का इजहार भी किया।
घरवालों को बेहद पसंद आई विदेशी बहू
अपने इसी प्यार के लिए इस रूसी लड़की ने बिना कुछ सोचे समझे सारी सुख सुविधाएं छोड़कर अपने प्रेमी के गांव आ पहुंची। रमेश ही नहीं बल्कि उसके घरवाले और आस पास के लोग भी हैरना थे कि विदेश में रहने वाली लड़की को उनके बेटे से प्यार कैसे हो गया?
हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी
हालांकि रमेश के घरवालों को यह लड़की बहुत पसंद आई। इसके बाद दोनों शादी के लिए भी मान गए और दोनों ने परिवार की सहमति से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी के बंधन में बंध गए।
सीखे गांव के सारे काम
विदेश में शहर में रहने के कारण लड़की को गांव के काम नहीं आते थे इसलिए उसने अपने प्यार की खातिर गांव के सभी काम सीखे। चूल्हा जलाने से लेकर रोटियां पकाने तक, यहां तक कि उसने अपना पूरा लाइफस्टाइल ही बदल दिया।