Homeकुछ भीअब हरियाणा के शराबी घर पर भी रख सकते हैं शराब, जानिए...

अब हरियाणा के शराबी घर पर भी रख सकते हैं शराब, जानिए कितनी बोतल की मिलेगी छूट

Published on

हरियाणा में नई आबकारी नीति पर काम किया जा रहा है। पुरानी आबकारी नीति 11 जून को खत्म होने वाली है। वहीं अब 2022-23 की नई आबकारी नीति के लिए सरकार भी तेजी से काम कर रही है। अब इसके लिए शराब के ठेके अलॉट किए जाने वाले हैं। लेकिन बता दें कि हरियाणा में 22 गाँव ऐसे भी हैं जिनमें शराब के ठेके खुलने की इजाजत नहीं है।

पिछले साल भी इन ग्राम पंचायत में शराब के ठेके नहीं खोले गए थे। दरअसल इन 22 गांवों में ग्राम सभा प्रस्ताव में ही गांवों में ठेके न खुलने की सहमति दी जा चुकी है।

वहीं नई आबकारी नीति में शराब के ज़ोन को भी घटाया जाने वाला है। जिसमें 48 ज़ोन से 25 ज़ोन कर दिए गए हैं। वहीं ज़ोन कम करने के बाद अब ज़ोन में शराब ठेकों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। एक ज़ोन में अब शराब के 4 ठेकों को खोला जा सकता है।

घर पर रख सकते हैं इतना स्टॉक

बता दें कि नई आबकारी नीति को पुरानी आबकारी नीति के समय खत्म होने के बाद ही लागू कर दिया जाएगा। इसमें कई तरह के बदलाव किए गए हैं। पिछली बार की तरह 22 गांवों में इस बार भी शराब के ठेके खोलने की इजाजत नहीं होने वाली है।

इन 22 गांवों में ढाणी छतरियां, नांगला, ढाबी कलां, ठरवा, दमकौरा, ढाणी इशर, जांडवाला सोत्तर, खुंबर, भूथन खुर्द, ढाणी सांचला, चंद्रावल, इंदाछोई, चितैन, मानावाली, भट्टू, ढिंगसरा, ढाणी भोजराज, माधुवाना, दिवाना, म्योंदकलां, गदली और बरसीन गाँव शामिल हैं। इसके साथ ही घर पर भी शराब का स्टॉक रखने के लिए नियम बनाए गए हैं।

बता दें कि देशी शराब की 6 बोतल, विदेशी शराब की 12 बोतल, बियर 12, रम 12, वाइन 12 और वोडका की भी सिर्फ 12 बोतलों को रखने की ही अनुमति दी जाएगी। वहीं इस बार 25 ज़ोन के लिए विभाग 80.95 करोड़ रुपये रिजर्व प्राइस रख रहा है। शराबों के ठेकों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की गई है।

सब बैंड खोलने की नहीं मिलेगी इजाजत

बता दें कि नई आबकारी नीति में शहरी क्षेत्रों में सब बैंड को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में उप ठेकों की इजाजत दी गई है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसके लिए फीस भी देनी होगी। यदि उस एरिया की आबादी 1 हज़ार या उससे कम है तो फीस 1 लाख 50 हज़ार होगी।

1 हज़ार से ज्यादा आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में सब बैंड फीस 3 लाख देनी होगी। वहीं शराब के ठेकों को भी मंदिर, स्कूल व धार्मिक स्थल के 150 मीटर के दायरे में खोलने की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए दूरी कम से कम 2 किमी की होनी चाहिए।

Latest articles

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के खिलाड़ी लेकर आते हैं। खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए...

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। बात करें,...

सरकारी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया में हरियाणा सरकार ने किए बड़े बदलाव, जाने क्या..

जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर आती है।  इसी प्रकार से अभी सरकारी स्कूलों में...

Haryana: इस जिले की बेटी की UPSC  परीक्षा के पहले attempt में हुई थी हार,  दूसरे attempt में मारा चौंका

UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए हरियाणा के फरीदाबाद जिले में...

More like this

हरियाणा के स्कूलों में शुरू हुई नई पहल, अब घर वालों को फोन पर रिजल्ट देंगे स्कूल के अध्यापक

हरियाणा में 10वीं और 12वीं में खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के रिजल्ट को सुधारने...

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को दी बड़ी सौगात, किया यह ऐलान

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. परिवहन...

Haryana को अब गर्मी से मिलेगी राहत,येलो अलर्ट किया जारी

हरियाणा में लगातार पड़ रही गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने की संभावना...