इस समय देश के अलग-अलग राज्यों में लोगों की सुविधा के लिए सड़क मार्गों का निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माण में पहले के मुकाबले काफी तेजी देखने को मिली है। इसके निर्माण से लोगों को यात्रा करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। हाल ही में हरियाणा और एनसीआर के बीच एक और एलिवेटेड बाईपास रोड का निर्माण किया जा रहा है। इससे हरियाणा के सोनीपत से फरीदाबाद और नोएडा का सफर काफी आसान हो जायेगा।
इस बाईपास के निर्माण से लोगों को अब इन शहरों में जाने के लिए दिल्ली के विभिन्न इलाकों से गुजरने की जरूरत नहीं होगी वह इस नए लिमिटेड बायपास रोड के सहारे आसानी से पहुंच सकेंगे।
बता दें कि इस रोड को सिग्नेचर ब्रिज से डीएनडी फ्लाईओवर तक बनाया जाएगा। रोड के बनने के बाद से इस रूट पर रोजाना सफर करने वालों को काफी आसानी होगी और वे समय से अपने गंतव्य तक पहुँच पाएंगे।
यहां से पास होगा नया बाईपास
लेकिन फिलहाल लोगों को सोनीपत से फरीदाबाद या नोएडा तक जाने के लिए दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर जाना पड़ता है। अलग-अलग जगह से लोग फरीदाबाद से नोएडा जाने के लिए इसी रूट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में लोग जाम की समस्या से काफी परेशान हैं लेकिन अब नया एलिवेटेड रोड बनने से इस समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी।
बता दें कि इस बाईपास की लंबाई 13 किलोमीटर होगी। जानकारी के अनुसार इस बाईपास को रिंग रोड, बारापुला फ्लाईओवर, आईटीओ फ्लाईओवर, एनएच 24, आउटर रिंग रोड से भी जोड़ा जाएगा। इससे यहां से आने जाने वालों का खूब फायदा होगा।
दो चरणों में पूरा होगा काम
बता दें कि इस बायपास रोड को 6 लेन का बनाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ है। जमीन से इसकी ऊंचाई करीब 20 से 22 मीटर की रखी गई है। इस बायपास रोड का निर्माण दो चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में गोपालपुर गांव से सलीमगढ़ फोर्ट तक और वहीं दूसरे चरण में सलीमगढ़ आईटीओ बाईपास से डीएनडी फ्लाईओवर इसका निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें कई लूप बनाने का भी प्रावधान किया गया है।
बनेंगे दो स्लिप रोड
जानकारी के अनुसार यहां आईटीओ बृज को जोड़ने के लिए दो एलिवेटेड कलेक्टर स्लिप रोड भी मनाए जाएंगे एक स्लिप रोड बाईपास से आने वाले ट्रैफिक को विकास मार्ग पर डाइवर्ट करने के लिए बनाया जाएगा वही दूसरा स्लिप रोड बाईपास पर चढ़ने के लिए होगा इनके निर्माण से वाहन चालकों को जाम से छुटकारा मिलेगा और यात्रियों को भी काफी आसानी होगी।