सपना चौधरी का ठुमका हरियाणवी गाने पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के गानों पर भी लगता है। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) की कोई ना कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होती रहती है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस को हमेशा से ही उनकी फोटो और वीडियो का इंतजार रहता है। अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। अगर 1 दिन के लिए भी वह सोशल मीडिया से दूर हो जाती हैं तो फैंस उन्हें बहुत मिस करने लगते है। अपने फैंस को खुश करने के लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं।
आज सपना एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ऐसी स्टार बन चुकी हैं जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है। इस बीच सपना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि सपना अपने शानदार डांस से धमाल मचा देती हैं। आज सपना के डांस से बच्चे और बुजुर्ग सभी वाकिफ हैं। वहीं वायरल हो रहे वीडियो में हरियाणवी क्वीन अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर फिल्म ‘दिल्ली 6’ (Delhi 6) के मसक्कली (Masakali) पर थिरकती नजर आ रही हैं।
इस वीडियो में सपना के एक्सप्रेशंस और अदाएं फैंस के दिलों को घायल करने के लिए काफी है। वीडियो में हरियाणवी क्वीन अपने बालों के साथ खेलती नजर आ रही हैं। ब्लैक कलर के सूट में सपना का अंदाज देखने लायक है और फैंस क्रेजी हो रहे हैं।
वीडियो में सपना फ्लोए एक चेयर पर नाईटसूट में बैठी नजर आती हैं वहीं बाद अपनी बालों को लहराती हुई सपना सूट में कहर ढा रही हैं। इस वीडियो को 30 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। सपना चौधरीसोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गई हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 4.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं।