हरियाणा में भी कई प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है। हालांकि ऐसे भी कुछ प्रोजेक्ट हैं जिन्हें शुरू कर दिया गया है लेकिन काम बीच में रुकने के कारण अभी तक वे पूरे ही नहीं हो पाए हैं। लेकिन अब वापस से रुके हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की कवायद तेज हो गई है। इसी कड़ी में अब हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान भवन भी बनाया जाने वाला है।
इस काम के टेंडर जारी हो गए है इस भवन का शिलान्यास कई साल पहले ही हो चुका है लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो पाया था। लेकिन अब जल्द ही इसका काम शुरू होने वाला है।

हरियाणा के ग्रेटर फरीदाबाद में ही ये विज्ञान भवन बनने वाला है जिसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। इस भवन से कई लोगों को रोजगार मिलने की बात भी सामने आ रही है। आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से
ग्रेटर फ़रीदाबाद में बनाया जाएगा विज्ञान भवन

दरअसल हरियाणा के ग्रेटर फ़रीदाबाद में ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर का विज्ञान भवन बनाया जा रहा है। इस भवन का काम अब जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से अब इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि ये विज्ञान भवन उत्तर भारत का सबसे बड़ा विज्ञान भवन बनने वाला है। हालांकि 2019 में ही सीएम मनोहर लाल ने इस भवन का शिलान्यास कर दिया था।
अभी शुरू नहीं हुआ है काम लेकिन इसके बाद भी इस भवन का काम शुरू नहीं हो पाया था। लेकिन अब वापस से इस भवन के काम को रफ्तार मिल रही है। कहा जा रहा है कि इस भवन के बनने के बाद ग्रेटर फरीदाबाद के विकास को भी रफ्तार मिलेगी। वहीं इससे कई लोगों को रोजगार मिलने की बात भी सामने आ रही है। इस भवन को बनाने में करीब 378 करोड़ का खर्च आने का अनुमान लगाया जा रहा है। 8 एकड़ जमीन पर ही इस भवन का निर्माण होने वाला है।
भवन में मिलेंगी कई सुविधाएं

जानकारी के अनुसार इस भवन में एक बड़ा प्रदर्शनी हॉल बनाया जाएगा और साथ ही कई मल्टीपर्पज हॉल भी बनेंगे। इसमें तीन ऑडिटोरियम भी बनाए जाने वाले हैं जिसमें हजारों लोगों के बैठने की क्षमता होगी। वहीं इस भवन की नींव को भी काफी मजबूत बनाया जाएगा क्योंकि भविष्य में भवन के ऊपर 200 कमरों का फाइव स्टार होटल बनाने की योजना भी है। इस भवन को इको फ्रेंडली बनाया जाने वाला है। पॉड टैक्सी को खड़ा करने और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने की सुविधा भी यहाँ मिलने वाली है।