पैराग्लाइडिंग करना काफी रोमांचक होता है। आपने कई लोगों को पैराग्लाइडिंग करते हुए देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी कुत्ते को भी पैराग्लाइिंग करते हुए देखा है? इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का पैराग्लाइिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।इसे देखकर आप एक पल के लिए हैरान जरूर हो जाएंगे। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब देखा जा रहा है। जिसमें एक कुत्ता पैराग्लाइडिंग करता हुए नजर आ रहा है।

इस वीडियो को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है। लोग इसपर अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको दो लोगों के साथ एक भेडिए जैसा कुत्ता भी नजर आ रहा है।
इस कुत्ते का नाम नवाब है और वह इस्की नस्ल का डॉगी है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि नवाब ने 6500 फीट की ऊंचाई से पैराग्लाइडिंग की। नवाब को जब रोहन लेकर आए थे तो वो महज 35 दिनों का था। साल 2019 में उसका ये वीडियो वायरल हुआ।

इसमें वो पैराग्लाइडिंग कर रहा है। आपको बता दे कि रोहन त्यागी और उनकी वाइफ हिमांशी इसके ऑनर हैं। वो ही उसका इंस्टा हैंडल करते हैं। उसे घूमाने लेकर जाते हैं। 10 हजार तो फॉलोअर्स हैं नवाब के।
इसका नवाब नाम उन्होंने इसलिए रखा है क्योंकि वो नवाबों के शहर हैदराबाद से लाया गया है। रोहन ने ‘मुंबई मिरर’ को इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने बताया कि ना ही नवाब डर रहा था, ना ही उन्हें डर लग रहा था।

नवाब का अपना इंस्टाग्राम अकाउंट है और इसके मुताबिक, पैराग्लाइडिंग करने वाला यह पहला भारतीय कुत्ता है। वहीं इंस्टा पर तस्वीर डालते ही वायरल हो गयी और कई यूजर्स ने कमेंट किये है।

एक शख्स ने लिखा, कुत्ते ने क्या लाइफ पाई है तो वहीं कुछ यूजर्स उसके मालिक की तारीफ कर रहे हैं। इस पोस्ट पर ऐसे कई शानदार कमेंट देखने को मिल रहे हैं। इस तस्वीर को देख वाकई हर कोई हैरान है ये तस्वीर पुरानी है लेकिन एक बार फिर नवाब छा रहे है।