Homeकुछ भीहरियाणा के इस जिले के आगे फीकी है विदेश की भी चमक,...

हरियाणा के इस जिले के आगे फीकी है विदेश की भी चमक, बना प्रदेश का वर्ल्डमार्क

Published on

आज के समय में हरियाणा का हाईटेक शहर गुरुग्राम एक वर्ल्डमार्क बन गया है। आज लोग गुरुग्राम घूमना काफी पसंद करते हैं। वहीं गुरुग्राम में भी नई नई जगहों को बना दिया गया है जिनके कारण यहाँ लोग आना काफी पसंद करते हैं। वहीं अब कई और चीज़ें भी गुरुग्राम भी शुरू हो चुकी हैं जिनका लुत्फ उठाया जा सकता है।

दिल्ली एनसीआर के पास के लोग भी गुरुग्राम में इन जगहों का अपने परिवार और दोस्तों के साथ लुत्फ उठा सकते हैं। गुरुग्राम में ऐसी बहुत सी जगह है जो विदेशी टूरिस्ट पलेस को भी मात देती है।

गुरुग्राम स्टारबक्स

बता दें कि कई लोग कैफीन लवर्स होते हैं और उनहीन कैफीन पीना काफी पसंद होता है। वहीं ऐसे लोगो के लिए भी गुरुग्राम का स्टारबक्स काफी अच्छी जगह है। रोजाना कई लोग इस जगह पर अपने दोस्तों के साथ भी आते हैं। वाहिओन इस जगह का इंटीरियर भी काफी खास है। यहाँ काँच के गेट से ही एंट्री होती है। ये जगह भी घूमने के लिहाज से बेहद खास है।

एमबियंस मॉल

ये मॉल भी गुरुग्राम का जाना माना मॉल है। ये भी घूमने वालों के लिए बेहद ही खास जघ है। यहाँ लोग खाने पीने के साथ साथ शॉपिंग का भी आनंद ले सकते हैं। रोजाना भारी मात्रा में लोग इस मॉल में शॉपिंग के लिए आते हैं। ये जगह हरियाली से भी घिरी हुई है। इस जगह पर 230 से भी ज्यादा स्टोर और फूड आउटलेट्स बन चुके हैं।

गुरुग्राम का गैजेट्स घर

बता दें कि गुरुग्राम मेंएक गैजेट घर भी बनाया गया है। ये क्रोमा शोरूम के रूप में बना हुआ है जिसे देखने के लिएकाफी लोग जाते है । यहाँ इलेक्ट्रोनिक चीजों जैसे लैपटॉप, टीवी, फोन जैसे गैजेट्स का अनुभव किया जा सकता है। वहीं इसके अलावा जो लोग एपल में निवेश करना चाहते हैं वे भी यहाँ इस काम को आराम से कर सकते हैं। इसके लिए शॉपिंग की इमेजिंग स्टोर पर जाना होता है।

वर्ल्डमार्क

बता दें कि मनोरंजन के लिए वर्ल्डमार्क भी बेहद ही खास जगह है। यहाँ अलग अलग फूड का अनुभव भी किया जा सकता है। वहीं यहाँ कई विदेशी भोजन की वैरायटी भी मिलती है। कहते हैं कि दिल्ली जाने वालों को एक बार गुरुग्राम के वर्ल्डमार्क में खाना जरूरा खाना चाहिए।

बताया जाता है कि गुरुग्राम लोगों के घूमने के लिए बेहद ही खास जगह है। यहाँ लोग शाम को ज्यादा अपने घरों से घूमने के लिए निकलते हैं। वहीं दिन ढलने के बाद तो ये शहर और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है। आज भी कई लोग रोजाना शाम को गुरुग्राम के बाज़ारों में घूमने के लिए निकल जाते हैं।

Latest articles

हरियाणा के इन 2 शहरों के रेलवे स्टेशनों का होगा नवीनीकरण, जाने कौन से

हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों का नवनिर्माण किया जा रहा है। जिससे कि उनकी व्यवस्था सुधर सके और लोगों को भी वहां पर कहीं...

हरियाणा के लोगों को मिलेगी एक और नए फोरलेन हाईवे की सौगात, पांच जिलों के लोगों को होगा बेहद फायदा

हर जिले को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए हरियाणा सरकार कई नए हाईवे बनाती रहती है।  जिससे कि लोगों का आवागमन सुगम...

हरियाणा सरकार इन लोगों के खातों में डालेगी लाखों रुपए, इस योजना के तहत मिल रहा है लाभ

लोगों की सहूलियत के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई हुई है। जिससे कि लोगों की जिंदगी आसानी से चल सके। ऐसे में...

16 और 17 सितंबर को हरियाणा में हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

आज के समय में अगर मौसम की बात की जाए तो हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील है। कभी भी बारिश हो जाती है और कभी...

More like this

हरियाणा के स्कूलों में शुरू हुई नई पहल, अब घर वालों को फोन पर रिजल्ट देंगे स्कूल के अध्यापक

हरियाणा में 10वीं और 12वीं में खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के रिजल्ट को सुधारने...

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को दी बड़ी सौगात, किया यह ऐलान

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. परिवहन...

Haryana को अब गर्मी से मिलेगी राहत,येलो अलर्ट किया जारी

हरियाणा में लगातार पड़ रही गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने की संभावना...