बाबा का ढाबा की इन दिनों पूरे देश में चर्चा है। कुछ दिनों पहले बाबा के ढाबा के मालिक कांता प्रसाद की स्वादिष्ट मटर पनीर की वजह से खूब चर्चा हो रही थी। बाबा का ढावा सोशल मीडिया के जरिए फेमस हुआ था। बाबा का ढाबा को यूट्यूबर गौरव वासन ने प्रसिद्धि दिलाई। अब कांता प्रसाद ने पैसे के हेरफेर को लेकर यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा दी है।

आपको बता दे कि बाबा का ढाबा काफी दिनों से विवादों में ही चल रहा है। हालही में एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में स्टेटर रिपोर्ट दाखिल की है। जिसमें बाबा के अकाउंट में आए लगभग 42 लाख रुपए का हिसाब दिया गया है।
कुछ समय पहले बाबा का ढाबा फेम कांता प्रसाद ने य्टयूबर गौरव वासन के खिलाफ एक याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने डोनेशन में आई राशि का पूरा हिसाब मांगा था। इसी बीच बाबा के लग्जरी कार लेने और नया मकान खरीदने की बातें इंटनेट मीडिया (फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर आदि) में चल रहीं हैं।

‘बाबा का ढाबा’ के मैनेजर तुषात ने कहा कि यह जानकारी फर्जी है। बाबा की छवि खराब करने वाले यू-ट्यूब चैनलों और मीडिया संस्थानों के खिलाफ बाबा मानहानि का दावा करेंगे।
बाबा के वकील प्रेम जोशी का कहना है बाबा ने कोई भी नया मकान नहीं खरीदा है। उन्होंने एक नया घर किराये पर लिया है। आपको बता दे कि एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जब गौरव ने शुरू में ऐसे लोगों को इकट्ठा करना शुरू किया, तो उसके खाते में लगभग 4 लाख रुपये थे, जिसमें से गौरव ने भी बाबा के खाते में 2 लाख रुपये स्थानांतरित किए।

हालांकि, उनके खाते में अभी भी 30 से 40 हजार रुपये हैं। मालवीय नगर थाने की जांच में यह बात सामने आई है। हालाँकि, गौरव ने केवल अपने खाते का विवरण साझा किया, न कि अपनी पत्नी या किसी और का। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गौरव से भी पूछताछ कर मामले का खुलासा किया जाएगा।