बेटियों के लिए हरियाणा सरकार नई नई योजनाएं चला रही है। जिससे वह सशक्त और आत्मनिर्भर बन सके। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार बेटियों के लिए बहुत ही खास स्कीम लेकर आई है। इसके तहत राज्य सरकार ने बेटियों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। जिसके अनुसार राज्य सरकार हर साल प्रदेश की बेटियों को 5 हजार रुपए देने वाली है।
बता दें कि यह पैसे बेटी के 18 साल के होने के बाद ही मिलेंगे। इस सरकारी स्कीम का नाम लाडली योजना है। स्कीम से जुड़ी खास जानकारियों के लिए अंत तक पढ़ें।
हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली योजना के तहत जिन परिवारों के पास 2 बेटियाँ हैं केवल वे ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही जिनकी बेटी का जन्म 20 अगस्त 2005 के बाद हुआ है वही लोग इस योजना के अंतर्गत आते हैं। सरकार द्वारा इस योजना का लाभ किसान विकास पत्र द्वारा दिया जाने वाला है। लेकिन बेटियों को यह पैसा तभी मिलेगा जब वह 18 साल की हो जाएंगी।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड,
- बीपीएल राशन कार्ड,
- मोबाइल नंबर,
- जन्म प्रमाण पत्र,
- माता पिता का पासपोर्ट साइज़ फोटो,
- माता पिता का पहचान पत्र,
- जाती प्रमाण पत्र,
- निवास प्रमाण पत्र और
- बैंक खाता पासबुक
उपरोक्त दिए गए प्रमाण पत्रों के होने के बाद ही आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
बता दें कि राज्य के गरीब परिवार को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आँगनवाड़ी केंद्र, बीमा कार्यालय या सरकारी अस्पताल जा सकते हैं। वही महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा भी इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए 1800229090 पर संपर्क भी कर सकते हैं।