ईंधन के बढ़ते दामों से परेशान जनता पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने लगी है। लेकिन इस समय हरियाणा रोडवेज के बेड़ा में बसों की कमी के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन लोगों की यह परेशानी जल्द ही ख़त्म होने वाली है। अगस्त में हरियाणा सरकार 24 डिपुओं पर 280 नई बसें बेड़े में शामिल करने वाली है। इसके लिए सरकार ने प्रक्रिया तेज कर दी है।
बता दें कि सरकार ने प्रदेश में कुल 809 बसें देने की योजना बनाई है। लेकिन रोडवेज में बसों की कमी के चलते पहले फेज में 280 बसें डिपुओं को दी जाएंगी। इनके मिलने से भी यात्रियों को कुछ हद तक राहत मिलेगी।

हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन गुरुग्राम की ओर से अगस्त तक इन 280 बसों को तैयार किया जाएगा। इसके लिए कारपोरेशन की ओर से परिवहन विभाग को चेसिज उपलब्ध करवाने की सिफारिश की गई है। रोडवेज बेड़े में नई बसें शामिल होने से बंद रूटों पर बसें चलने की उम्मीद जगी है।
हरियाणा में हो रही बसों की किल्लत

जिले में सुचारु परिवहन व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 225 बसों की आवश्यकता है। पर बेड़े में 135 बसे ही हैं जो आन रोड हैं। इनमें से बसें कंडम भी हाे रही हैं।

गत वर्ष रोडवेज विभाग के पास 155 बसें थी। इनमें से 17 बसें कंडम घोषित कर दी गई। नई बसें न आने और पुरानी कंडम होने से बसों की किल्लत होती जा रही है।
विद्यार्थियों और यात्रियों को मिलेगी राहत

नई बसें आने से ग्रामीण रूट पर बसें चलने की संभावना है। जिससे ग्रामीण तबके के लोग शहर से जुड़ सकेंगे। जिले के साढौरा, बिलासपुर व छछरौली समेत अन्य रूटों पर बसों की भारी कमी चल रही है। जिससे विद्यार्थियों को खासी परेशानियां हैं। इसको लेकर विद्यार्थी कई बार प्रदर्शन करते हुए जाम लगा चुके है। बसों के आने से इनको भी राहत मिलेगी।

ट्रैफिक मैनेजर, रोडवेज विभाग संजय रावल ने कहा कि प्रदेशभर में 809 बसें मिलनी हैं। इनमें से कुछ बसें जिले को मिलेंगी। यह सभी बसें गुरुग्राम में बनकर तैयार होंगी। और बसें मिलने से यात्रियों का सफर पहले से भी ज्यादा सुगम होगा।