अगर आप भी अपने निजी वाहन से जम्मू कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें। जम्मू कश्मीर ट्रांसपोर्ट विभाग और पुलिस एक बार फिर सख्त हो चुकी है। अब से जम्मू कश्मीर में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों को ही एंट्री मिलेगी। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है। साथ ही इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इसे सख्ती से लागू करते हुए 15 जून के बाद पकड़े जाने पर उनके चालान नहीं काटे जाएंगे सीधा गाड़ी ही जब्त कर ली जाएगी। ऐसे में उन्हें अपनी गाड़ी को छुड़वाने के लिए मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसके बाद उनकी गाड़ी को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवानी पड़ेगी।

बता दें कि यह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एलुमिनियम की बनी होती है जिसमें एक यूनिकोड होता है और इसी कोड में वाहन की पूरी जानकारी दर्ज होती है जिसमें वाहन की चेसी व इंजन नंबर दर्ज होता है।

वहीं दुर्घटना होने की स्थिति में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के जरिए वाहन की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कंप्यूटर में सिर्फ यह कोड डालने पर वाहन के मालिक और वाहन की पूरी जानकारी स्क्रीन पर आ जायेगी।