मोहब्बत कभी सोच समझकर या बताकर नहीं होती, ये तो बस हो जाती है। प्यार में तो इंसान हदें क्या, सरहदें तक पार कर देता है। यह बात शुरू हुई इंटरनेट से जहां दो अनजान पहले दोस्त बने, फिर मुलाकातें हुई और धीरे-धीरे प्यार। ऐसा ही प्यार हरियाणा के छोरे और यूक्रेन की लड़की के बीच (Love story of Haryana’s boy and Ukrainian Girl) देखने को मिला। छोरे से शादी करने के लिए यूक्रेन की युवती भारत पहुंच गई और फिर मंदिर में जाकर दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए।
बता दें कि जगाधरी वर्कशॉप के बेटे ने गोरी मेम से शादी रचाई है। इंस्टाग्राम के जरिए दोनो की बातचीत शुरू हुई। ऋषिकेश में एक मुलाकात के बाद मिलना-जुलना शुरू हुआ। फिर दोनों में धीरे धीरे प्यार हुआ और इस प्यार को उन्होंने शादी के पवित्र बंधन में बंध दिया। फिलहाल दोनों वर्कशॉप में रह रहे हैं।

जगाधरी वर्कशाप निवासी संदीप कुमार ने बताया कि मार्च 2022 में वह ऋषिकेश घूमने गया था। इससे पहले वह यूक्रेन के शहर चेर्निहाइव निवासी तेतीयाना प्रोखोरोवा से इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में था।

तेतीयाना ने ऋषिकेश (Rishikesh) की एक फोटो डाली और इसके जवाब में संदीप ने कहा कि वह कुछ समय पहले ही इस जगह पर घूमकर आया है। जब तेतीयाना को पता चला कि संदीप ऋषिकेश में हैं, तो उसने उससे मिलने का फैसला किया। फिर उनकी बार-बार मुलाकात होती रही और दोनों को कब एक-दूसरे से प्यार हो गया, उन्हें भी पता नहीं चला।
योग व फिजियोथैरेपी के जरिए देती हैं लोगों को टिप्स

बता दें कि 6 फरवरी को तेतीयाना ऋषिकेश में एक महीने का योगा कोर्स करने आई थी। वहीं 22 फरवरी को रशिया ने यूक्रेन पर हमला कर दिया। हमले के बाद तेतीयाना के शहर चेर्निहाइव पर रूस का कब्जा (Russian occupation of the city of Chernihiv) हो गया। ऐसे में वह चाहकर भी अपने देश नहीं जा सकती थी। तेतीयाना यूक्रेन में योग व फिजियोथेरेपी की एकेडमी चलाती है। जिसमें वह लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स देती हैं।
नेचर से है गहरा लगाव

तेतीयाना प्रोखोरोवा ने बताया कि बचपन से ही उसे नेचर से गहरा लगाव है क्योंकि योग व मेडिटेशन (yoga and meditation) के दौरान शांत वातावरण जरूरी है। यही वजह है कि पिछले दिनों उसने धर्मशाला, मकलोडकगंज में दलाई लामा का लेक्चर (Lecture of Dalai Lama) भी अटेंड किया। जिसके बाद उसने आत्मिक अनुभूति महसूस की।