Homeकुछ भीहरियाणा से उत्तराखंड के लिए शुरू हुई नई बसें, हरिद्वार जाना होगा...

हरियाणा से उत्तराखंड के लिए शुरू हुई नई बसें, हरिद्वार जाना होगा और भी आसान, जानें समय व किराया

Published on

पूरे साल बच्चों को गर्मियों की छुट्टी का इंतजार रहता है ताकि वे कहीं घूमने जाएं। बरसात का मौसम भी लगभग सा ही गया है और बरसात की गर्मी से तो हर कोई वाकिफ ही है ऐसे में सबका मन किसी हिल स्टेशन या ठंडी जगह पर जाने को करता है। बता दें कि इस समय ज्यातर लोग हरिद्वार जाना (Haryana Roadways) पसंद कर रहे हैं। हरिद्वार एक धार्मिक महत्व भी रखता है इसलिए लोग यहाँ घूमने के लिए जाते हैं। लेकिन हरियाणा (Jind to Haridwar Bus service) के कुछ जिलों से ज्यादा बसें नहीं चलती। ऐसे में कई लोग यातायात की समस्या के कारण जा नहीं पाते।

अब हरियाणा सरकार ने इस समस्या को हल कर दिया है। प्रदेश में कई डिपो से हरिद्वार के लिए ज्यादा बस सुविधाएं मिलने वाली हैं। अब लोग बिना किसी परेशानी के हरिद्वार घूमने जा सकते हैं।

वहीं कहा जा रहा है कि अब मुजफ्फरनगर और शामली के यात्रियों को भी इससे काफी फायदा होगा और उनके लिए भी हरियाणा व उत्तराखंड जाना आसान हो जाएगा।

बता दें कि हाल ही में रोडवेज ने जींद डिपो से हरिद्वार के लिए दो बसों को चलाने (two buses run from jind depot to haridwar) का फैसला किया है। अब तक इस रूट पर केवल एक ही बस चल रही थी जो सुबह 5:30 बजे रवाना होती थी। जबकि यात्रियों कि संख्या ज्यादा थी। इसलिए अब यहां से यात्रियों को एक और बस की सुविधा मिलने वाली है।

ये रही बस की टाइमिंग

यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने एक और बस चलाने (Bus Timing) का फैसला किया है। अब जींद से एक बस सुबह 5:30 बजे तो दूसरी 6:20 मिनट पर हरिद्वार के लिए रवाना होगी। वापसी में हरिद्वार से जींद के लिए एक बस दोपहर 12:00 बजे तो वहीं दूसरी 1:30 बजे चलेगी।

जानकारी के अनुसार जींद से पानीपत, शामली और मुजफ्फरनगर से होते हुई यह बसें हरिद्वार पहुँचने वाली हैं। ऐसे में अब शामली और मुजफ्फरनगर के लोगों के लिए हरियाणा और उत्तराखंड भी आना जाना आसान हो जाएगा।

इतना लगेगा किराया

बता दें कि इन बसो में जींद से हरिद्वार तक का प्रत्येक व्यक्ति का किराया 285 रूपये है। फिलहाल जींद से हरिद्वार के लिए कोई भी ट्रेन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में बस अच्छा विकल्प हो सकती है।

Latest articles

हरियाणा के इन 2 शहरों के रेलवे स्टेशनों का होगा नवीनीकरण, जाने कौन से

हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों का नवनिर्माण किया जा रहा है। जिससे कि उनकी व्यवस्था सुधर सके और लोगों को भी वहां पर कहीं...

हरियाणा के लोगों को मिलेगी एक और नए फोरलेन हाईवे की सौगात, पांच जिलों के लोगों को होगा बेहद फायदा

हर जिले को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए हरियाणा सरकार कई नए हाईवे बनाती रहती है।  जिससे कि लोगों का आवागमन सुगम...

हरियाणा सरकार इन लोगों के खातों में डालेगी लाखों रुपए, इस योजना के तहत मिल रहा है लाभ

लोगों की सहूलियत के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई हुई है। जिससे कि लोगों की जिंदगी आसानी से चल सके। ऐसे में...

16 और 17 सितंबर को हरियाणा में हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

आज के समय में अगर मौसम की बात की जाए तो हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील है। कभी भी बारिश हो जाती है और कभी...

More like this

हरियाणा के स्कूलों में शुरू हुई नई पहल, अब घर वालों को फोन पर रिजल्ट देंगे स्कूल के अध्यापक

हरियाणा में 10वीं और 12वीं में खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के रिजल्ट को सुधारने...

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को दी बड़ी सौगात, किया यह ऐलान

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. परिवहन...

Haryana को अब गर्मी से मिलेगी राहत,येलो अलर्ट किया जारी

हरियाणा में लगातार पड़ रही गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने की संभावना...