हरियाणा रोडवेज की ओर से ऑफलाइन टिकट की जगह ई टिकटिंग प्रणाली शुरू की जाने वाली थी। इससे न सिर्फ यात्रियों को बल्कि कर्मचारियों को भी सुविधा होती। लेकिन यह प्रणाली लागू होने से पहले ही हरियाणा के कुछ जिलों में टिकटों की कमी हो गई। मुख्यालय की तरफ से बस स्डैंड पर समय पर टिकटें नहीं भेजी जा रही हैं। जिसके चलते यात्रियों के साथ-साथ रोडवेज कर्मचारियों को परेशानी का सामना करने पर मजबूर होना पड़ रहा हैं।
बता दें कि सोनीपत व गोहाना सब डिपो पर हाल के दिनों में टिकटों का टोटा बना हुआ हैं। बस अड्डे में इन दिनों 25, 30 व 40 रुपए की टिकटें नहीं है। ऐसे में चालकों को टिकटों को जोड़ी बनाकर ही यात्रियों को देनी पड़ रही हैं। जिसमें एक तरफ समय नष्ट होता है, दूसरी तरफ परिचालक टिकटों के झमेले में उलझे रहते हैं।
महाप्रबंधक ने सोमवार तक टिकटें आने की बात कही हैं। बस अड्डे पर शुरू होनी हैं ई-टिकटिंग प्रणाली बता दें कि सोनीपत बस अड्डे में जल्द ही ई-टिकटिंग का ट्रायल किया जाना है। इसके लिए करीब 85 प्रतिशत परिचालकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वहीं, बस अड्डे में ई-टिकटिंग के लिए मशीन भी पहुंच चुकी है। इतना ही नहीं मशीनों को चार्ज करने के लिए प्वाइंट भी तैयार कर दिए है।
ई-टिकटिंग सिस्टम को जल्द से जल्द लागू करने के लिए रोडवेज लगातार कदम उठा रहा है। किंतु ई-टिकटिंग सिस्टम लागू करने के प्रयास में मुख्यालय द्वारा टिकटों की प्रिंटिंग का काम धीमा कर दिया गया है, जिसके चलते सोनीपत बस अड्डे में 25, 30 व 40 रूपए की टिकटों का स्टॉक खत्म हो गया है। जो परिचालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
टैक्स व नॉनटैक्स की 25 रुपये की टिकटों का स्टॉक खत्म मिली जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह से बस स्टैंड पर 25 रुपए की टैक्स व नोनटैक्स की टिकटों का स्टॉक खत्म है। ऐसे में परिचालकों का कहना है कि उन्हें टिकटों की जोड़ी बनाकर देनी पड़ती है। जिसमें समय अधिक लगता और कई टिकटों को कई बार गिनना पड़ता है।
इसके साथ ही सोनीपत बस अड्डे में नोन टैक्स टिकटें योनी दूसरे राज्यों में जाने वाली बसों की 20, 25 व 30 रुपए की टिकटें खत्म है। जबकि टैक्स वाली 10, 20, 30, 40, 50, 100 रुपए की टिकटें उपलब्ध है। ऐसे में राज्य में रहने वाली बसों के चालकों को कम परेशानी हो रही है, किंतु दूसरे राज्यों में जाने वाले चालकों को परेशानी हो रही है। चूंकि 5 रूपए वाली टिकट नोन टैक्स की टिकटें नहीं है।
ई-टिकटिंग प्रणाली को शुरू करने में देरी हो रही हैं। मुख्यालय में टिकटें भेजने को लेकर पत्राचार हो चुका हैं। सोमवार तक परिचालकों को टिकटे उपलब्ध करवा दी जायेगी। इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बातचीत हो चुकी हैं। जल्द समस्या का समाधान कर दिया जायेगा। राहुल जैन, महाप्रबंधक रोडवेज सोनीपत।