Homeकुछ भीCNG गाड़ी वालों की हुई बल्ले-बल्ले, लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा, 24×7...

CNG गाड़ी वालों की हुई बल्ले-बल्ले, लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा, 24×7 घर पर होगी सप्लाई

Published on

बीते कुछ सालों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में काफी उछाल आया है। पेट्रोल-डीजल के महंगा होने से लोगों की जेब पर काफी असर पड़ा है। इतना महंगा होने के बाद भी कुछ राज्यों से ये खबरें आने लगीं कि वहां के कई पेट्रोल पंप बंद हैं वो दिन में सिर्फ कुछ ही घंटों के लिए खुलते हैं। मतलब महंगा होने के साथ ही ईंधन की किल्लत की भी खबरें आ रही हैं। इन सभी समस्याओं को देखते हुए लोगों के पास CNG एक अच्छा विकल्प है।

हालांकि CNG के साथ एक दिक्कत ये है कि अभी बड़े-बड़े शहरों में भी पेट्रोल पंप की तरह CNG स्टेशन का नेटवर्क नहीं है। ऐसे में लोगों को CNG के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता है। लेकिन अब आपको लंबी लाइन से राहत मिलने वाली है।

दरअसल मुंबई में CNG स्टेशन खोले जाने की तैयारी है। एनर्जी ड‍िस्‍ट्रीब्‍यूशन स्‍टार्टअप (Energy Distribution startup) ‘दि फ्यूल डिलिवरी’ (The Fuel Delivery) ने महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) के साथ एक लेटर ऑफ इंटरेस्‍ट (LOI) पर साइन क‍िए हैं। जिसके तहत शहर में मोबाइल सीएनजी स्टेशन (Mobile CNG Station) की स्थापना की जाएगी। इसके जरिए मुंबई के लोगों को जल्द ही उनके दरवाजे पर CNG की सुविधा मिलेगी।

ये सुविधा ठीक उसी तरह होगी जैसे कई जगह मोबाइल एटीएम सर्विस दी जा रही है। इमसें ATM को एक जगह फिक्स करने की जगह एक वाहन में रखकर कहीं भी ले जाया जाता है। रास्ते चलते हुए कोई भी रोककर पैसे निकाल सकता है या फिर कुछ जगहों पर इन्हें व्यस्त इलाकों, हॉस्पिटल, कॉलेज आदि के बाहर ले जाकर खड़ा कर दिया जाता है। लोग जाकर अपने पैसे निकालते हैं और ATM से लैस ये वाहन फिर वापस चले जाते हैं। इसी तर्ज पर मोबाइल सीएनजी स्टेशनों की मदद से ग्राहकों को उनके दरवाजे पर ईंधन (CNG Delivery) पहुंचाया जाएगा।

द फ्यूल डिलिवरी (The Fuel Delivery) की तरफ से द‍िए गए बयान में कहा गया क‍ि यह सर्व‍िस 24×7 उपलब्ध होगी। इसके जरिए सीएनजी से चलने वाले ऑटो रिक्शा, कैब, कार और कमर्श‍ियल व्‍हीकल, स्कूल बसों और अन्य वाहनों की ईंधन संबंधी जरूरतों को पूरा किया जाएगा।

स्टार्टअप की तरफ से कहा गया क‍ि उसे फिलहाल मुंबई में दो मोबाइल सीएनजी स्टेशन संचालित करने के लिए एमजीएल (Mahanagar Gas Limited) से मंजूरी मिल गई है। यह सेवा अगले तीन महीनों में मुंबई के सायन और महापे से शुरू होगी। धीरे-धीरे इस सर्व‍िस का विस्तार शहर के अन्य हिस्सों में भी क‍िया जाएगा।

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली-NCR के कई इलाकों में इसी तर्ज पर पेट्रोल-डीजल की डिलीवरी भी की जाती हैं। यह सुविधा कुछ साल पहले ही शुरू हुई है। इंडियान ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, रिलायंस सहित कई कंपनियां इस तर्ज पर पेट्रोल-डीजल की डिलीवरी कर रही हैं। लोग इसकी फ्रेंचाइजी भी लेते हैं।

Latest articles

हरियाणा के इन 2 शहरों के रेलवे स्टेशनों का होगा नवीनीकरण, जाने कौन से

हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों का नवनिर्माण किया जा रहा है। जिससे कि उनकी व्यवस्था सुधर सके और लोगों को भी वहां पर कहीं...

हरियाणा के लोगों को मिलेगी एक और नए फोरलेन हाईवे की सौगात, पांच जिलों के लोगों को होगा बेहद फायदा

हर जिले को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए हरियाणा सरकार कई नए हाईवे बनाती रहती है।  जिससे कि लोगों का आवागमन सुगम...

हरियाणा सरकार इन लोगों के खातों में डालेगी लाखों रुपए, इस योजना के तहत मिल रहा है लाभ

लोगों की सहूलियत के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई हुई है। जिससे कि लोगों की जिंदगी आसानी से चल सके। ऐसे में...

16 और 17 सितंबर को हरियाणा में हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

आज के समय में अगर मौसम की बात की जाए तो हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील है। कभी भी बारिश हो जाती है और कभी...

More like this

हरियाणा के स्कूलों में शुरू हुई नई पहल, अब घर वालों को फोन पर रिजल्ट देंगे स्कूल के अध्यापक

हरियाणा में 10वीं और 12वीं में खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के रिजल्ट को सुधारने...

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को दी बड़ी सौगात, किया यह ऐलान

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. परिवहन...

Haryana को अब गर्मी से मिलेगी राहत,येलो अलर्ट किया जारी

हरियाणा में लगातार पड़ रही गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने की संभावना...