इस समय पूरे देश में अग्निपथ स्कीम को लेकर युवाओं में आक्रोश है। जगह-जगह पर युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से यह योजना वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने युवाओं की परेशानी को देखते व समझते हुए एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से हरियाणा के जन-जन तक अपनी बात पहुंचाई है।
मंगलवार, 21 जून को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “मैं घोषणा करता हूं कि ‘अग्निपथ योजना’ के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापिस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी।”

उन्होंने आगे एक और ट्वीट में लिखा कि हरियाणा खेल में मेडल लेने वाले अपने पहलवानों को भी रख देता है… और अब मातृभूमि की रक्षा को समर्पित है सेना के जवान (अग्निवीरों) को भी देगा। आप बस देश की चिंता करिए आपकी चिंता हम करेंगे… जवान किसान और पहलवान ये हैं हरियाणा की शान।
ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि जैसे प्रदेश के लिए मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार नौकरी देती है, ठीक वैसे ही अपनी 4 साल की ड्यूटी पूरी करने के बाद अग्निवीरों को भी देगी।

बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में दिल्ली में हाेने वाले प्रदर्शन में हरियाणा के युवक भाग लेने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी लगातार केंद्र सरकार से यह निर्णय वापिस लेने की मांग कर रहे हैं।

योजना की घोषणा के बाद से हरियाणा के पलवल, महेंद्रगढ़ और जींद में प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया। वहीं हिसार में रोड जाम करने पर 100 से ज्यादा युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इनेलो करेगी आंदोलन

वहीं दूसरी तरफ इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने ट्वीट कर कहा कि “तीनों काले कानूनों की तरह अग्निपथ योजना के खिलाफ भी सभी को एकजुट होकर आंदोलन करना चाहिए। इनेलो अग्निपथ योजना के खिलाफ महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगी और इसके खिलाफ जन-आंदोलन करेगी।”